ETV Bharat / state

रॉन्ग नंबर से प्यार और फना होने की कोशिश तक की कहानी, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : May 20, 2022, 10:47 PM IST

Updated : May 20, 2022, 11:00 PM IST

रॉन्ग नंबर से प्यार की एक और कहानी सामने आई है. इसका अंजाम बुरा होते-होते बचा. हालांकि प्रेमी को अस्पताल तो जाना ही पड़ा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Suicide attempt case
रॉन्ग नंबर से प्यार

गुमला: कहते हैं कि जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो प्यार करने वाला कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाता है. ये देखने को मिला बसिया प्रखण्ड के एक गांव में. जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के गांव में पहुंच कर खुदकुशी करने की कोशिश की. जितना ड्रामा जान देने की कोशिश पर हुआ, उतनी ही रोचक इसकी शुरुआत की भी कहानी है.

ये भी पढ़ें- जानिए कहां प्रेमी ने प्रेमिका को पहले खिलाया वडा पाव फिर की हत्या

दरअसल, इस कहानी की शुरुआत रॉन्ग नंबर से आए एक कॉल से शुरू हुई थी. हुआ यूं था कि बिहार के आरा जिले के भोजपुर के रहने वाले बबलू कुमार ने फोन लगाया तो गलती से इस कॉल की रिंग बसिया प्रखण्ड के गांव की युवती के मोबाइल पर बज गई, फिर इस घंटी ने ऐसा गुल खिलाया कि दोनों के दिल की घंटी बजा दी. रॉन्ग नंबर में गलती से शुरू हुई बात, जल्द ही प्यार में बदल गई. अब शुक्रवार को बबलू कुमार प्रेमिका के गांव पहुंच गया.

यहां बबलू कुमार ने गांव में ही कीटनाशक खा कर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके कुछ देर बाद ग्रामीणों की नजर पड़ी और आनन फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचाया जहां उसकी स्थित चिंताजनक बनी हुई है. युवक की पहचान उसके पॉकेट में रखे श्रमिक कार्ड से हुई, जिसमें बबलू कुमार की पहचान आरा भोजपुर निवासी युवक के रूप में की गई.

Last Updated : May 20, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.