ETV Bharat / state

गुमला: कलयुगी बेटे ने पिता की डंडे से पीटकर की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 9:17 PM IST

गुमला के जारी थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक नशा का आदी थी.

son-murdered-his-father-in-gumla
पिता की हत्या

गुमला: जारी थाना क्षेत्र के भिखमपुर नावाटोली गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की डंडे से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद मुखिया मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद जारी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ओर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढे़ं: गुमला के कन्हार टोली के पास युवक की हत्या, पार्टी के बाद निकला था टहलने

जानकारी के अनुसार भिखमपुर नावाटोली निवासी (45 वर्ष) ब्राहम लोहरा को उसके बड़े बेटे सुरेश लोहरा ने करंज के डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताई कि पति ब्राहम लोहरा खाना खाने के बाद सोया हुआ था, जब मैं खाना खा रही थी, उस वक्त वह जग गया और कहने लगा कि खाना खाओ उसके बाद बताते हैं, तब खाना ढक दिया और आंगन में गई तब पति ने उठकर करंज के डंडा से मारना शुरू कर दिया, तो मैं आंगन से भागकर सड़क की ओर चली गई, फिर पति मुझे सड़क से घर ले जाकर मारने लगा, उसी बीच बड़े बेटे को ग्रामीणों ने जानकारी दी, खबर सुनते ही बड़ा बेटा सुरेश लोहरा घर पहुंचा और बीच बचाव करने लगा, तब ब्राहम लोहरा ने सुरेश लोहरा को भी उसी डंडे से मारना शुरू कर दिया, जिसके बाद सुरेश ने गुस्से में आकर उसी करंज के डंडे से एक डंडा उसके सिर पर मार दिया, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि ब्राहम लोहरा काफी नशा करता था, वह घर में पत्नी और बच्चों के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता था.

आरोपी बेटे को पुलिस ने पकड़ा

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.