ETV Bharat / state

मतगणना की तैयारी पूरी, सोमवार को खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 12:39 PM IST

झारखंड में विधानसभा चुनाव 5 चरणों में खत्म हुआ. जिसके बाद सभी को 23 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है. मतगणना को लेकर हर जिले में तैयारी पूरी हो चुकी है.

security arrangements for counting of votes
23 दिसंबर को मतगणना

गुमला/ जामताड़ा/ पाकुड़: विधानसभा निर्वाचन 2019 के तहत आगामी 23 दिसंबर को मतगणना होनी है. जिसको लेकर गुमला जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीसी कर बताया कि 23 दिसंबर को जिले के विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए सुबह 7 बजे वज्र गृह को खोला जाएगा. मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी मतदानकर्मी प्रातः 6:00 बजे अपना योगदान देंगे.

जानकारी देते डीसी

गुमला में 23 राउंड में होगी गिनती
उपायुक्त ने बताया कि सुबह 8:00 बजे तक सभी मतदान कर्मी अपने-अपने आवंटित टेबलों के साथ बैठ जाएंगे इसी के साथ मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 -14 टेबलों की व्यवस्था की गई है. मतगणना के संबंध में उन्होंने बताया कि गुमला विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम की गणना 23 राउंड, सिसई विधानसभा क्षेत्र में 24 राउंड और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 राउंड में ईवीएम की गणना की जाएगी.

वहीं, पोस्टल बैलेट की गणना के विषय में उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर 2019 तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1136 सर्विस वोटर्स प्राप्त किया जा चुका है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 381 पोस्टल बैलेट प्राप्त किए गए हैं. सर्विस वोटर्स स्कैनिंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसके तहत ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए पांच टेबलों की व्यवस्था की गई है. ईटीपीबीएस स्कैनिंग के कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

मतगणना को लेकर सुरक्षा

जामताड़ा में 19 राउंड में होगी गिनती
23 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की मतगणना सुचारू और शांति रूप से संपन्न कराने को लेकर जामताड़ा प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं, ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में बंद हैं. जामताड़ा विधानसभा में कुल 13 और नाला विधानसभा में कुल 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम में कैद है. जिसका पिटारा 23 दिसंबर को खुलेगा.

जिला प्रशासन ने मतगणना शांतिपूर्ण कराने को लेकर पूरी तैयारी किए जाने के बारे में जानकारी देते हुए जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक भवन मतगणना स्थल स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम को सील कर दिया गया है. पारा मिलिट्री फोर्स के हवाले कर दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि जामताड़ा विधानसभा के लिए कुल 20 टेबल बनाया गया है. जो 19 राउंड में गिनती किया जाएगा. नाला विधानसभा के लिए कुल 14 टेबल बनाए जाने और 24 राउंड में गिनती किए जाने की जानकारी उपायुक्त ने दी.

ये भी पढ़ें- रामगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गिरोह का किया खुलासा, 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर पाई बड़ी सफलता

पाकुड़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पाकुड़ जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में बीते 20 दिसंबर को हुए मतदान के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. स्ट्रॉन्ग रूम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट को सील किया गया. प्रत्याशी वेणी प्रसाद गुप्ता, दानियल किस्कू, दिनेश विलियम मरांडी के अलावे अन्य प्रत्याशियों अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतदान के बाद लाए गए ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में सील किया गया.

विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के सात बूथों के ईवीएम और पीठासीन पदाधिकारियों को हेलीकॉप्टर से लाया गया. स्ट्रॉन्ग रूम सील करने के मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह कुलदीप चौधरी, सामान्य प्रेक्षक और तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद थे. तीन विधानसभा क्षेत्र पाकुड़, महेशपुर और लिट्टीपाड़ा के 1014 बूथों पर मतदान के बाद लाए गए ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में सील करने के बाद इसकी सुरक्षा की कमान सुरक्षा बल के जवानों ने संभाल ली है.

Intro:गुमला : विधानसभा निर्वाचन 2019 के तहत आगामी 23 दिसंबर को मतगणना किया जाएगा । जिसको लेकर न्यू आईटीडीए भवन के सभागार में जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता की । प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि 23 दिसंबर को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र सिसई , गुमला और बिशुनपुर विधानसभा के मतगणना के लिए प्रातः 7:00 बजे बज्र गृह को खोला जाएगा । मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी मतदान कर्मी प्रातः 6:00 बजे अपना योगदान पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदालि में देंगे ।


Body:उपायुक्त ने बताया कि प्रातः 8:00 बजे तक सभी मतदान कर्मी अपने-अपने आवंटित टेबलो के साथ बैठ जाएंगे इसी के साथ मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 - 14 टेबलों की व्यवस्था की गई है । मतगणना के संबंध में उन्होंने बताया कि गुमला विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम की गणना 23 राउण्ड , सिसई विधानसभा क्षेत्र में 24 राउंड में एवं बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में 25 राउंड में ईवीएम की गणना की जाएगी । पोस्टल बैलेट की गणना के विषय में उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर 2019 तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1136 सर्विस वोटर्स प्राप्त किया जा चुका है । वहीं तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 381 पोस्टल बैलट प्राप्त किए गए हैं ।सर्विस वोटर्स स्कैनिंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिसके तहत ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए पाँच टेबलों की व्यवस्था की गई है । ईटीपीबीएस स्कैनिंग के कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।


Conclusion:प्रेस वार्ता के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा वार मतगणना हॉल में प्रवेश करने के लिए पास होना अनिवार्य है । मतगणना केंद्र में 3 काउंटिंग ऑब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मतगणना केंद्र के अंदर सभी प्रवेश द्वार एवं मुख्य द्वार तथा ड्रॉप गेट पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ ही मतगणना केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना निषेध है । उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में विभिन्न प्रयोजन हेतु प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पत्र की जांच एवं वर्जित वस्तु जैसे मोबाइल ,बीड़ी, सिगरेट, माचिस , लाइटर, खैनी आदि की जांच की जाएगी । तथा इस बात पर विशेष ध्यान दी जाएगी कि मतगणना केंद्र के अंदर कोई भी अनाधिकृत रूप से प्रवेश नहीं करेंगे ।
बाईट : शशि रंजन ( जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, गुमला)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.