गुमला में बालू तस्करों ने एसडीपीओ को कुचलने का किया प्रयास, 17 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 2:00 PM IST

Sand smugglers in Gumla

गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल के नेतृत्व में अवैध बालू जब्त करने टीम पहुंची. इस दौरान बालू लदे एक हाइवा को रोकने का इशारा किया. लेकिन हाइवा चालक एसडीपीओ के वाहन को टक्कर मारकर (Attempt to crush SDPO in Gumla) भाग निकला. इस घटना के बाद बालू माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देखें पूरी खबर

गुमलाः जिला में लगातार तस्करों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. इन तस्करों पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन प्रयास भी कर रहा है. लेकिन विफल साबित हो रहा है. स्थिति यह है कि छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ही धावा बोल दिया जा रहा है और पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, बुलडोजर चलाकर किया गया ध्वस्त

रविवार की रात सिसई थाना क्षेत्र के मुरगु के पास जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल दल बल के साथ अवैध बालू भंडारण को जब्त करने पहुंचे. एसडीपीओ ने बालू लदे हाइवा को रुकने का इशारा किया. लेकिन हाइवा चालक ने रोकने के बदले एसडीपीओ को कुचलने का प्रयास (Attempt to crush SDPO in Gumla) किया. हालांकि, एसडीपीओ बाल-बाल बच गए. लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिस जवानों को हल्की चोट लगी है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा चालक भागने में सफल रहा.

इस घटना के बाद 17 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हाइवा और पुलिस की रेकी में उपयोग होने वाली कार जब्त की गई है. बसिया सर्किल पुलिस निरीक्षक श्यामनंद मंडल ने बताया कि अवैध बालू खनन को लेकर डीएमओ रामनाथ राय, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल और थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी.

उन्होंने कहा कि रविवार की रात 9 बजे के करीब मुरगु स्थित तेलंगा खड़िया चौक के पास एक अवैध बालू लदे हाइवा को एसडीपीओ ने रोका, तो हाइवा ड्राइवर ने एसडीपीओ के सरकारी वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे वाहन में बैठे एसडीपीओ और अन्य सुरक्षाकर्मियों को चोट लगी है. हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार है. इसके साथ ही हाइवा के पीछे से आ रही कार को रोकने का प्रयास किया तो कार में सवार दो लोग भागने लगे. पुलिस ने एक व्यक्ति को खदेड़कर गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम वसीम मीर है, जो मुरगु का रहने वाला है. गिरफ्तार वसीम से पूछताछ की गई तो भागने वाले व्यक्ति का नाम सोहेल खान बताया, जो बरगीटांड रायडीह का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि मुरगु के रहने वाले मनीष कुमार सिंह, सरोज सिंह व राजेश कुमार चौधरी, चरकु अंबाटोली के रहने वाले कार्तिक उरांव और लाल पंडरिया के रहने वाले भूपेश देव की संलिप्तता की जानकारी मिली है. इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated :Dec 26, 2022, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.