ETV Bharat / state

Jharkhnad Naxal Encounter: गुमला में पुलिस नक्सली मुठभेड़, इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 8:10 PM IST

गुमला में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में दो लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने मार गिराया है. ये घटना गुमला थाना क्षेत्र के ऊपर आजन-मरवा रोड की है.

Reward Naxalite killed in encounter in Gumla
गुमला

देखें वीडियो

गुमलाः जिला के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सली और पुलिस में मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में दो लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने ढेर कर दिया है. पुलिस ने मुठभेड़ में आजन-मरवा रोड पर नक्सली को मार गिराया है. इस घटना के बाद सुरक्षा बल इलाके में व्यापक तौर पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Khunti Police Action: AK 56 के साथ दो गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

गुमला जिला के आंजन मरवा रोड पर नक्सलियों के होने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. यहां पर करीब 16 की संख्या में नक्सली कमांडर थे. इस सूचना के बाद पुलिस पार्टी के वहां पहुंची, जिसके बाद पुलिस और नक्सलियों का सामना हुआ, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुई, इस दौरान करीब 15-20 राउंड गोलियां चलीं. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 2 लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया. वहीं उसके पास से एक बाइक व राइफल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि मारे गए नक्सली का नाम राजेश उरांव हूटर का माओवादी नक्सली था.

ऐसा बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मारे गए नक्सली का शव बरामद किया है. इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि इस कार्रवाई में नक्सलियों के कई हथियार जंगल में मिले हैं. इसके साथ साथ नक्सलियों के की सामान भी सुरक्षा बलों के द्वारा जब्त किए गए हैं. आंजन इलाके में मुठभेड़ के बाद जिला बल और स्थानीय पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 1, 2023, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.