ETV Bharat / state

गुमला में नशे के लिए दवा बेचते एक गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले व्यक्ति से लाया था बेचने

author img

By

Published : May 29, 2021, 9:07 PM IST

One arrested selling narcotic drugs in Gumla
गुमला में नशे के लिए दवा बेचते एक गिरफ्तार

गुमला जिला मुख्यालय के छारदा रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में नशे के लिए दवा बेचते एक व्यक्ति को पकड़ा गया. आरोपी एक मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले व्यक्ति से दवा लेकर आया था.

गुमलाः जिला मुख्यालय के छारदा रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में नशे के लिए दवा बेचते एक व्यक्ति को पकड़ा गया. आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-किफायती आवास परियोजना: गरीबों को जल्द मिलेगा सपनों का घर, दुमका में 160 फ्लैट का निर्माण

शनिवार को सिसई थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में गुप्त सूचना मिली थी कि मुख्यालय के छारदा रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवा बेच रहा है, जिसके बाद उच्च पदाधिकारियों को सूचना देकर छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर हेमराज कुमार और इंद्रजीत कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ उस जगह छापेमारी करने पहुंचे. वहां अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में देखा कि कुछ लोग खड़े हैं उसमें एक व्यक्ति प्लास्टिक से निकाल के दूसरे व्यक्ति को कुछ दे रहा है. पुलिस को देख कर सभी भागने लगे जिसमें दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ा गया पहले तो वह नाम बदलकर बता रहा था . लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम 40 वर्षीय जिलानी अंसारी बताया. उसे पकड़ने के बाद उसके पास स्थित प्लास्टिक की जब जांच की गई तो उसमें प्रतिबंधित दवा की 17 बोतल पाई गई, जिसके कागजात मांगे जाने पर वह नहीं दिखा पाया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि रांची के गुटुवा तालाब स्थित शर्मा मेडिकल हॉल में काम करने वाले एक व्यक्ति संजू से वह दवा लेकर आया था।

यह है नियम
इसके बाद आरोपी जिलानी और दवा को सिसई थाना लाया गया. बाद में औषधि निरीक्षक को बुलाकर जांच की गई तो पाया गया कि यह प्रतिबंधित दवा है जिसे डॉक्टर की सलाह पर लाइसेंस प्राप्त केमिस्ट ही खरीद बिक्री या भंडारण कर सकते हैं. जिसके बाद जिलानी अंसारी के ऊपर केस दर्ज करते हुए शनिवार को न्यायिक हिरासत गुमला भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.