ETV Bharat / state

Murder In Gumla: एसपी और एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर कैंची से गोदकर युवक की हत्या

author img

By

Published : May 5, 2022, 8:15 PM IST

Updated : May 5, 2022, 11:05 PM IST

गुमला में हत्या की वारदात सामने आई है. अपराधियों ने दो बड़े पदाधिकारियों के सरकारी आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर कैंची से गोदकर युवक की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder-in-gumla-criminals-killed-youth-at-500-meters-away-from-government-residence
गुमला में हत्या

गुमलाः जिला के दो बड़े पदाधिकारियों के आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित वन तालाब के समीप देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की कैंची से गोदकर हत्या कर दी है. युवक की हत्या (Murder In Gumla) की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. मृतक की पहचान शहर से सटे चाहाचेटर के रहने वाले नारायण सिंह के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें- Husband Murdered Wife: जमशेदपुर में पति ने की पत्नी की हत्या, पति फरार, जांच में जुटी पुलिस

गुमला शहर के करम टोली रोड स्थित एसपी और एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर बन तालाब पुल के पास युवक की हत्या हुई है. शाम के करीब 5:00 बजे गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने कैंची से गोदकर चाहाचेटर निवासी 35 वर्षीय नारायण सिंह (पिता शिव प्रसाद सिंह) की हत्या कर अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व थानेदार विनोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि नारायण सिंह दूध लेने के लिए घर से निकला था, इसी दौरान घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. दबी जुबान में लोग यह भी कह रहे हैं कि आपसी रंजिश में हत्या हुई है हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट कर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जिस तरह से दिनदहाड़े एसपी और एसडीपीओ के आवास के पास अपराधी हत्या कर फरार हो जाते हैं, इससे प्रतीत होता है कि किस तरह से अपराधियों का मनोबल जिला में बढ़ गया है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सुस्त है.

गुमलाः जिला के दो बड़े पदाधिकारियों के आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित वन तालाब के समीप देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की कैंची से गोदकर हत्या कर दी है. युवक की हत्या (Murder In Gumla) की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. शव को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. मृतक की पहचान शहर से सटे चाहाचेटर के रहने वाले नारायण सिंह के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें- Husband Murdered Wife: जमशेदपुर में पति ने की पत्नी की हत्या, पति फरार, जांच में जुटी पुलिस

गुमला शहर के करम टोली रोड स्थित एसपी और एसडीपीओ आवास से महज 500 मीटर की दूरी पर बन तालाब पुल के पास युवक की हत्या हुई है. शाम के करीब 5:00 बजे गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने कैंची से गोदकर चाहाचेटर निवासी 35 वर्षीय नारायण सिंह (पिता शिव प्रसाद सिंह) की हत्या कर अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व थानेदार विनोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि नारायण सिंह दूध लेने के लिए घर से निकला था, इसी दौरान घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. दबी जुबान में लोग यह भी कह रहे हैं कि आपसी रंजिश में हत्या हुई है हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट कर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी कर रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल खड़ा करता है कि जिस तरह से दिनदहाड़े एसपी और एसडीपीओ के आवास के पास अपराधी हत्या कर फरार हो जाते हैं, इससे प्रतीत होता है कि किस तरह से अपराधियों का मनोबल जिला में बढ़ गया है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सुस्त है.

Last Updated : May 5, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.