ETV Bharat / state

गुमला में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, चेहरे पर फेंका केमिकल

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 12:14 PM IST

कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर की एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के दौरान आरोपी युवक ने उसके चेहरे पर केमिकल फेंक दिया. फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Gumla police, chemical attack in Gumla, molestation in Gumla, chemical attack during molestation, crime in gumla, गुमला पुलिस, गुमला में केमिकल अटैक, गुमला में छेड़खानी, छेड़खानी के दौरान केमिकल अटैक
पीड़ित

गुमला: जिला मुख्यालय स्थित शांति नगर में संचालित कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर की एक नाबालिग छात्रा ने अपने ऊपर केमिकल अटैक और छेड़छाड़ करने का मामला थाना में दर्ज कराया है. लड़की ने बताया कि जब वह अपने सेंटर से मूर्ति विसर्जन करने के बाद हॉस्टल लौट रही थी, उसी वक्त शांति नगर के मैदान के पास रंजीत खाखा नाम का लड़का आया और छेड़छाड़ करने लगा.

देखें पूरी खबर

आरोपी ने मोबाइल भी छीना
पीड़ित के अनुसार, रंजीत ने मोबाइल छीन ली और रास्ता रोकने लगा. जब वह हॉस्टल की तरफ बढ़ने लगी तो आरोपी रंजीत ने उसे पीछे से पकड़ लिया और चेहरे पर कुछ केमिकल डाल दिया. जिससे वह बेहोश होकर गिर गई. इसी बीच पीछे से हॉस्टल की अन्य लड़की वहां पहुंची और वहां से उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें- प्रतिमा विसर्जन रूट को लेकर हंगामा, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा

छेड़खानी के दौरान केमिकल अटैक
वहीं, कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के बाद सभी का शाम में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लिया गया. उसके बाद सभी लड़कियां सेंटर से हॉस्टल लौट रही थी. सेंटर से हॉस्टल की दूरी करीब 800 मीटर है. इसी बीच रास्ते में एक लड़का हॉस्टल की लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. कर्मचारी ने बताया कि उस लड़के ने छात्रा के चेहरे पर कोई केमिकल डाल दिया. जब छात्रा बेहोश होने लगी तो उसे छोड़कर आरोपी फरार हो गया. वहीं फोन पर सूचना मिली तो तत्काल वे लोग लड़की को हॉस्पिटल ले गए. जहां उसका इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज किया और उसे वापस हॉस्टल ले आया गया है.

ये भी पढ़ें- बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था! ऑटो में बैठे-बैठे मर गया मरीज, नहीं हुआ इलाज

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
इस पूरे मामले पर गुमला थाना के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि दो दिन पहले अस्पताल से एक ऑडी स्लिप आया था. जिस पर महिला थाने की पुलिस अस्पताल में जाकर लड़की से पूछताछ की थी. पुलिस का कहना है कि लड़की के ऊपर किसी तरह का केमिकल या एसिड अटैक नहीं हुआ है. छेड़छाड़ का मामला है, आरोपी लड़के की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Intro:गुमला : जिला मुख्यालय स्थित शांति नगर में संचालित कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर की एक नाबालिग छात्रा ने अपने ऊपर केमिकल अटैक और छेड़छाड़ करने का मामला थाना में दर्ज कराया है लड़की ने कहा है कि जब वह अपने सेंटर से मूर्ति विसर्जन करने के बाद हॉस्टल लौट रही थी उसी वक्त शांति नगर के मैदान के पास रंजीत खाखा नामक लड़का आया और छेड़छाड़ करने लगा साथ ही मोबाइल को भी छीन लिया और बोलने लगा कि आज मैं तुम्हें जाने नहीं दूंगा . जब मैं वहां से हॉस्टल की तरफ बढ़ रही थी तभी रंजीत ने मुझे पीछे से पकड़ लिया और मेरे पीठ व चेहरे पर कुछ केमिकल डाल दिया. जिससे मैं बेहोश होकर गिरने लगी इसी बीच पीछे से हॉस्टल की अन्य लड़की वहां पहुंची और वहां से मुझे हॉस्पिटल पहुंचाया गया .

Body:वही कौशल विकास ट्रेनिंग सेंटर के कर्मचारी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के बाद सभी का शाम में बायोमेट्रिक लिया गया . उसके बाद सभी लड़कियां सेंटर से हॉस्टल लौट रही थी . सेंटर से हॉस्टल की दूरी करीब 800 मीटर है .इसी बीच रास्ते में एक लड़का हॉस्टल की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. जिससे वह गिर गई जो लड़का छेड़छाड़ कर रहा था उसके हाथ में कुछ केमिकल जैसे लगे हुए थे . जब छात्रा बेहोश होने लगी तो उसे तत्काल हम लोग हॉस्पिटल ले गए . जहां उसका इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी किया और उसे हम लोग फिर वापस हॉस्टल ले आए हैं .

Conclusion:वहीं इस मामले पर गुमला थाना के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि 2 दिन पूर्व अस्पताल से एक ऑडी स्लिप आया था जिस पर महिला थाने कि पुलिस अस्पताल में जाकर लड़की से पूछताछ की थी . वैसे लड़की के ऊपर किसी प्रकार का केमिकल या एसिड अटैक नहीं हुआ है अगर उसके साथ केमिकल या एसिड अटैक किया जाता उसका चेहरा या शरीर पर निशान होते. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है छेड़छाड़ का मामला है आरोपी लड़के को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है .

बाईट 1_पीड़िता
बाईट 2_राजेश साहू ( कर्मचारी,कौशल विकास ट्रेनिग सेंटर,गुमला )
बाईट 3_ शंकर ठाकुर ( पुलिस इंस्पेक्टर,गुमला थाना )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.