ETV Bharat / state

मानव तस्कर के चंगुल से नाबालिगों को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:28 PM IST

rescue of two minors from human smugglers in gumla
आरोपी गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने 1 मानव तस्कर (Human Traffickers) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 2 नाबालिग को रेस्क्यू किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग को आरोपी दिल्ली ले जाकर बेचने की फिराक में था.

गुमला: जिले की नाबालिग बच्चियों को सफलतापूर्वक मानव तस्करों(Human Traffickers) के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. शातिर मानव तस्कर इन्हें दिल्ली ले जाने के फिराक में था. आरोपी जारडा निवासी आजाद आलम को मानव तस्करी (Human Trafficking) को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिमडेगाः 4 मानव तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग को ले जा रहे थे दिल्ली

थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 2 नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर अपने घर में रखा था, इन्हें दिल्ली ले जाकर बेचने के फिराक में था. इसकी जानकारी पुलिस को मिल तो पुलिस ने कार्रवाई की. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इन दोनों नाबालिग के माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं थी.

यहां भी फैला है तस्करों का जाल

मानव तस्करों का जाल पूरे झारखंड में फैला हुआ है. गुमला समेत दूसरे जिलों में आए दिन मानव तस्कर गिरफ्तार किए जाते रहे हैं. खूंटी के कर्रा थाना अंतर्गत दरंगकेल महुटोली से की सबा संगा नाम की महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. एक महिला चार नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जा रही थी. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को मुक्त कर मानव तस्करी कर रही महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

साहिबगंज में भी मानव तस्करी

साहिबगंज में मानव तस्करी (human trafficking) रूकने का नाम नहीं ले रही है. अक्सर मानव तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. साहिबगंज में मानव तस्करी का शिकार हुए 15 नाबालिग फिलहाल दिल्ली में फंसे हैं. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी कहती हैं कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद दिल्ली में फंसे बच्चों को लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

शादी के नाम पर लड़कियों की तस्करी

दुमका में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में बीते दिनों यूपी और एमपी के 8 लोग गिरफ्तार हुए थे. ये लोग शादी के नाम पर दुमका की लड़कियों की तस्करी के लिए आए थे. डीएसपी विजय कुमार ने इनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.