ETV Bharat / state

प्रेम त्रिकोण में हुई थी जेएमएम कार्यकर्ता की हत्या, पुलिस ने अभियुक्तों को भेजा जेल

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 1:35 AM IST

गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को जेएमएम कार्यकर्ता अर्जुन महली हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

JMM worker was killed in love triangle in gumla
प्रेम त्रिकोण में हुई थी जेएमएम कार्यकर्ता की हत्या

गुमला : जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में 8 जनवरी को जेएमएम कार्यकर्ता अर्जुन महली हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस का दावा है कि ये दोनों हत्याकांड में शामिल थे. हत्याकांड के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. आरोप है कि महिला का दो पुरुषों संग प्रेम प्रसंग था. बाद में आरोपी महिला ने मनोज उरांव के साथ मिलकर जेएमएम कार्यकर्ता अर्जुन महली की गला घोंट कर हत्या कर दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी गए मुंबई, दुबई से छुट्टी मनाकर लौटे थे रांची

घाघरा थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि अर्जुन महली की हत्या एक महिला से प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली शादीशुदा महिला का अर्जुन महली के अलावा घाघरा मुख्यालय स्थित टोंकाटोली के मनोज उरांव के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. उन्होंने बताया कि महिला के पति और अर्जुन महली में गहरी दोस्ती थी. इधर पति के छोड़ देने के बाद महिला का अर्जुन के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. बाद में महिला घाघरा क्षेत्र में रहने लगी और इसी दौरान उसकी मनोज उरांव से जान पहचान हो गई. मनोज से भी उसके संबंध बन गए.

महिला के घर पर हुई मारपीट
घाघरा थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की रात महिला और अर्जुन के बीच मोबाइल पर लंबी बात हुई और महिला की सहमति पर अर्जुन उससे मिलने घाघरा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सिकवार रोड में पहुंच गया. यहां अर्जुन ने महिला को कई बार फोन किया पर उसने फोन रिसीव नहीं किया, जिसके बाद अर्जुन नशे की हालत में उसके घर जा पहुंचा, जहां मनोज पहले से मौजूद था. आरोप है कि मनोज को देखते ही अर्जुन और मनोज के बीच कहासुनी और फिर मारपीट होने लगी. इसके बाद कुंती ने अर्जुन को पीछे से पकड़ा और मनोज ने अर्जुन की गला दबाकर हत्या कर दी. अर्जुन की हत्या के बाद मनोज और महिला ने मिल कर घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में ले जाकर शव फेंक दिया और साक्ष्य छुपाने की नीयत से अर्जुन के मोबाइल, पर्स और कपड़े को जला दिया.

Last Updated : Jan 14, 2021, 1:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.