ETV Bharat / state

गुमला की बेटी फ्लोरेंस ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स ट्रायल में जीता स्वर्ण, शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:40 PM IST

गुमला के नवाडीह की रहने वाली फ्लोरेंस बरला ने ओडिशा में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स ट्रायल के 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है. अब वो अगस्त में चीन में आयोजित होने वाली एथलेटिक्स खेल में भाग लेने जाएंगी. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया.

honored-to-florence-for-winning-gold-medal-in-world-university-athletics-trial-in-gumla
फ्लोरेंस को सम्मान

गुमला: जिले के कामडारा प्रखंड के नवाडीह की रहने वाली फ्लोरेंस बरला ने ओडिशा (भुवनेश्वर) में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स ट्रायल के 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है. मंगलवार को उन्हें प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह मे जिप सदस्य सुनीता तोपनो ने कहा कि यह काफी गर्व की बात है, कि क्षेत्र की बेटियां इन दिनों उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर हमारे प्रखंड, जिला और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं.

इसे भी पढे़ं: डायन बिसाही और झाड़ फूंक को लेकर चलाया जागरुकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया संदेश

सुनीता तोपनो वर्ष 2021 के अगस्त में चीन में आयोजित होने वाली एथलेटिक्स खेल में फ्लोरेंस बरला को जीत के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख भलेरिया तोपनो, उपप्रमुख शिवशंकर साहू, विधायक प्रतिनिधि फेडरिक तोपनो ने भी फ्लोरेंस बरला के प्रदर्शन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रखंड और अंचलकर्मी सहित अन्य जनप्रतिनिधि काफी संख्या मे मौजूद थे.


फ्लोरेंस बरला को मिली सरकारी सहायता
कार्यक्रम के दौरान बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने एथलेटिक्स फ्लोरेंस बरला के घर के दयनीय आर्थिक स्थिति के बारे मे जिक्र करते हुए बताया कि फिलहाल उसके घर में प्रशासन के ओर से शौचालय व्यवस्था करा दी गई है, वहीं उसके परिवार के पास राशनकार्ड भी नहीं था, जो बनवा दिया गया है, इसके अलावा अंबेडकर आवास योजना के तहत एक आवास की व्यवस्था करा दी गई है, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. वहीं बीडीओ ने जरूरत पड़ने पर हमेशा सहयोग करने की बात कही.

इसे भी पढे़ं: रांची: नेशनल वुशु प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश और मणिपुर का रहा दबदबा, झारखंड के खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन


फ्लोरेंस बरला जाएंगी चीन
सम्मान समारोह के दौरान एथलेटिक्स फ्लोरेंस बरला ने कहा कि वह पढा़ई के लिए अपने गांव से दूर लगभग 6 किमी दूर महुगांव जाती थी. उसी दौरान वर्ष 2014 मे आयोजित बाल समागम के दौरान उनका चयन दौड़ के लिए हुआ था और उसके बाद वह रांची में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं थीं. वहीं उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के के बदौलत वर्ष 2018 मे धर्मशाला में आयोजित ओपन चैंपियनशिप में 400 मीटर की दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद लखनऊ में आयोजित 400 मीटर की ओपन चैंपियनशिप दौड़ में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था. वर्ष 2018-19 मे रांची में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप दौड़ मे भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था. उसके बाद वर्ष 2019 मे कजाकिस्तान पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया था. इधर ओडिशा के भुवनेश्वर मे आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ट्रायल 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद अगस्त में चीन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम के लिए चयनित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.