ETV Bharat / state

Gumla News: घाघारा पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 1:48 PM IST

गुमला में घाघरा पुलिस ने दो किलो गांजे के एक साथ एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है. जिले में पिछले कुछ दिनों में अपराध की घटनाओं पर बढ़ोतरी हो रही है.

Gumla News
Ghaghra Police arrested ganja smuggler

देखें पूरी खबर

गुमला: घाघरा पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गांजा के साथ मिंहाज अंसारी को धर दबोचा. आरोपी के पास से लगभग दो किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. उसने इसे अलग-अलग दो पैकेटों में रखा था. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने इस बात की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें: Gumla Crime News: लेवी मांगने की योजना बना रहे दो पेशेवर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों पर पहले से दर्ज हैं छह से अधिक मामले

थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि को दोपहर दो बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कस्पोडेया मोड़ के पास बैग में गांजे लिए एक युवक खड़ा है. इस पर केस दर्ज कर वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. जैसे ही छापेमारी टीम कस्पोडेया मोड़ पहुंची तो एक युवक पुलिस गाड़ी देख भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल की मदद से दौड़ाकर पकड़ा गया.

पकड़े गए युवक ने मिंहाज ने बताया कि वह लोहरदगा का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस को बैग में हरे एवं पिले रंग के प्लास्टिक पैकेट रखे दो पैकेट गांजा जब्त किया गया है. जिसमें पहले पैकेट में रखे गांजे का वजन एक का 999 ग्राम और दूसरे से एक किलो 31 ग्राम निकला. पुलिस ने उसके खिलाफ घाघरा थाना कांड संख्या 49/ 23 दर्ज किया गया. गिफ्तारी करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया गया. प्रेस कांफ्रेन्स में थाना प्रभारी अमित चौधरी, एसआई अभिषेक कुमार, टेकलाल महतो सहित अन्य लोग शामिल थे.

गौरतलब है कि गुमला में लगातार अपराधी तत्व के लोग सक्रिय होते जा रहे हैं. चोरी डकैती और छिनतई जैसी घटना बढ़ती जा रही है. जिससे जिले का माहौल खराब हो रहा है. पुलिस प्रशासन को ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.