ETV Bharat / state

Gumla News: गुमला में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:22 PM IST

गुमला में करंट लगने से नौ साल की बच्ची की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने जर्जर और लूज तार को नहीं बदला.

http://10.10.50.75//jharkhand/15-July-2023/jh-gum-01-karent-mawt-pkg-jhc10058_15072023185406_1507f_1689427446_1102.jpg
Girl Child Dies Due To Electrocution In Gumla

गुमलाः शहर के हुसैन नगर में नौ वर्षीय बच्ची आयशा निहार की करंट लगने से मौत हो गई है. बच्ची अपने घर की छत पर गई हुई थी. इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई. लोगों का कहना है कि बिजली तार लूज रहने के कारण यह घटना हुई है. वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया और जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें-Gumla News: गुमला में दो अलग-अलग स्थानों में पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक कुएं में तो दूसरा तालाब के पानी में डूबा

11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से बच्ची की मौतः जानकारी के अनुसार दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली आयशा अपने घर की छत पर गई हुई थी. वहीं छत के ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार लूज हो गया है. इसी दौरान बच्ची किसी तरह तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई थी. जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच कर बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय के समक्ष किया हंगामाः वहीं बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया. विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव कर परिजनों ने विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने 10 दिनों के अंदर लूज तार को बदलने और जांच के बाद उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.

जर्जर और लूज बिजली तार को बदलने की मांगः इस दौरान लोगों ने कहा कि पूर्व में विद्युत विभाग से लचर विद्युत तार को बदलने की कई बार मांग की गई थी, लेकिन विभाग ने उपायुक्त के निर्देश के बावजूद भी लचर तार को नहीं बदला. इस कारण लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है. एक सप्ताह पूर्व भी विद्युत तार के संपर्क में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था. अब तक उसकी स्थिति नाजुक है और वह मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है. लोगों ने कहा कि पूरे शहर में बिजली तार की यही स्थिति है. इस कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि लचर व्यवस्था बिजली विभाग नहीं सुधारती है तो जन आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.