ETV Bharat / state

Murder In Gumla: दामाद ने दूसरी शादी रचाई तो ससुर ने उठाया खौफनाक कदम, कर डाला रिश्तों का कत्ल, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:59 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/30-June-2023/jh-gum-01-damad-htya-pkg-jhc10058_30062023205736_3006f_1688138856_619.jpg
Father In Law Killed Son In Law In Gumla

गुमला में एक शख्स की नृशंस हत्या कर दी गई है. ससुर ने पड़ोसियों के साथ मिलकर दामाद को मार डाला है. हत्याकांड में कुल पांच आरोपी शामिल थे. जिसमें से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह चौंकाने वाली है.

गुमलाः जिले में एक शख्स ने अपने ही दामाद की हत्या पड़ोसियों के साथ मिलकर कर दी है. घटना गुमला सदर थाना क्षेत्र के फासिया गांव की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दरअसल, ससुर ने दामाद की इस कारण हत्या कर दी क्योंकि उसके दामाद ने दूसरी शादी रचा ली थी. बरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Murder in Gumla: पति ने की पत्नी की हत्या, आपसी विवाद में ले ली जान

धारदार हथियार और पत्थर से कुचलकर दामाद की कर दी हत्याः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही ससुर पेरु खड़िया को जानकारी मिली की उसका दामाद दुर्गा खड़िया ने दूसरी शादी रचा ली है वह आग-बबूला हो गया. इसके बाद उसने अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर धारदार हथियार और पत्थर से कुचलकर दामाद की हत्या कर दी और शव को लोढ़ा ठेसा टोंगरी खदान के पास फेंक दिया था. पुलिस ने शुक्रवार को शव बरामद कर जांच शुरू की तब मामले का पता चला. इसके बाद पुलिस ने टीम ने छापेमारी कर हत्याकांड में शामिल ससुर पैरु खड़िया और उसके सहयोगी शिवा खड़िया और मगधा उर्फ रंथु खड़िया को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में दो आरोपी अब तक फरारः जबकि इस कांड में शामिल दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने दावा किया है कि इस कांड में शामिल अन्य दो आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि मृतक दुर्गा खड़िया का उसकी पहली पत्नी से हमेशा झगड़ा होता था. इस कारण दुर्गा खड़िया ने दूसरी शादी रचा ली थी. पूरे मामले में गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.