ETV Bharat / state

गुमलाः जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला, वन विभाग अलर्ट

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:29 PM IST

गुमला के सिसई प्रखंड में शनिवार की शाम में जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला. मृतक का नाम बीफई मुंडा है जो लोहरदगा जिले का रहने वाला था और वह अपने रिश्तेदार के घर गुमला आया था. इसी दौरान शनिवार को हाथियों ने उसे कुचल कर मार डाला.

elephant killed man in gumla, जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला
शव

गुमला: जिले के सिसई प्रखंड क्षेत्र के ऊपरदारी गांव में शनिवार की शाम में जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला. मृतक लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के हेसवे गांव का रहने वाला था, जो अपने रिश्तेदार के घर में आया हुआ था.

चार लाख रुपये की मुआवजा की राशि

बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक दो जंगली हाथी गांव आ गए. गांव में जंगली हाथियों को देखकर ग्रामीणों के बीच भगदड़ मच गई, लेकिन इसी बीच बीफई मुंडा नाम के ग्रामीण, जो गांव में अपने रिश्तेदार के घर में आया हुआ था नशे में होने के कारण हाथियों के पास पहुंचकर उनके पैर को पकड़ लिया. जैसे ही उसने जंगली हाथियों के पैर को पकड़ा हाथियों ने उसे अपने पैर से जोरदार तरीके से मारा जिसके कारण मौके पर ही बीफई मुंडा की मौत हो गई. इस मामले पर जिले के वन विभाग के अधिकारी श्रीकांत ने फोन से बातचीत होने पर बताया कि जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण को मारा है. मृतक लोहरदगा जिले का रहने वाला था. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल विभाग की ओर से मृतक के परिजन को प्रारंभिक मुआवजा दिया जाएगा. फिर कागजी कार्रवाई पूर्ण होने के बाद, उसके परिजनों को चार लाख रुपये की मुआवजा की राशि और दी जाएगी.

और पढ़ें- बिहार चुनाव : भाजपा दो करोड़ घरों से सुझाव लेकर बनाएगी संकल्प पत्र

गुमला पहुंच गए हाथी

श्रीकांत ने बताया कि दोनों जंगली हाथी कुछ दिन पहले लोहरदगा शहर में भी सुबह-सुबह पहुंचे थे, जिसके बाद वन विभाग ने दोनों जंगली हाथियों को लातेहार जंगल की ओर खदेड़ दिया था. मगर फिर से दोनों जंगली हाथी लोहरदगा जिला होते हुए गुमला जिले के पुसो थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गए. फिलहाल दोनों जंगली हाथी सिसई थाना क्षेत्र के लोंडरा जंगल में हैं. विभाग यह प्रयास कर रही है कि दोनों जंगली हाथियों को घने जंगल की ओर भेज दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.