ETV Bharat / state

Dead Body Recover in Gumla: गुमला के कोटाम नवाटोली गांव स्थित कुएं में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 1:52 PM IST

गुमला के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के कुएं में युवक का शव मिला है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-February-2023/jh-gum-01-shaw-baramad-pkg-jhc10058_24022023113416_2402f_1677218656_572.jpg
Dead Body Found In Well In Gumla

गुमलाः जिले के सदर थाना क्षेत्र के कोटाम नवाटोली स्थित कुएं से शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके गांव पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढे़ं-Road Accident in Gumla: चंद पलों में खत्म हो गई एक परिवार की दो पीढ़ियां, अस्पताल में मौत से जुझ रही तीसरी पीढ़ी

कुएं के पास बर्तन धोने पहुंची महिलाओं की नजर शव पर पड़ीः मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटाम नवाटोली स्थित स्कूल के समीप बिगना उरांव के कुएं के पास शुक्रवार को सुबह कुछ महिलाएं बर्तन धोने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान महिलाओं की नजर कुएं में शव पर पड़ी. महिलाओं ने शव को देख कर ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी दी.

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटीः जानकारी मिलते ही कोटाम फिकेट प्रभारी और चौकीदार मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले की सूचना मिलते ही जिप सदस्य तेतरू उरांव, कोटाम पंचायत मुखिया भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से चौकीदार मुमताज अंसारी ने शव को कुएं से बाहर निकाला. जिसके बाद शव की पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक युवक लाल रंग का शर्ट, जींस और जूता पहना है. पुलिस ने उसकी उम्र लगभग 30 से 40 वर्ष आंकी है.

मृतक की पहचान में जुटी पुलिसः मामले को लेकर ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कुदरा सिसई गांव से बड़ा मेहमान के रूप में कुछ लोग नवा टोली कोटम में महाबीर उरांव के घर पहुंचे थे. आशंका जाहिर की जा रही है कि उन्हीं में से किसी का शव हो सकता है. हालांकि पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है और जांच में जुट गई है. वहीं शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. अब तक यह खुलासा नहीं हो सका है कि मृतक कौन है और किस तरह से घटना हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.