ETV Bharat / state

गाली देने की सजा मौत! टॉर्च नहीं देने पर गाली दी तो कुल्हाड़ी से काट डाला, दो गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 8:20 PM IST

गुमला में एक शख्स को गाली देने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, मामूली विवाद में शख्स गांव के ही एक व्यक्ति को गाली देने लगा. इससे नाराज होकर शख्स ने उसे कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. Man hacked to death with ax for abusing.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-November-2023/jhc-01-hatya-girftar-10058_10112023190637_1011f_1699623397_14.jpg
Man Hacked To Death With Ax For Abusing

गुमला: जिले के जारी थाना क्षेत्र में टॉर्च को लेकर उपजे विवाद में एक शख्स की हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-गुमला में लापता युवक का शव नदी के किनारे से बरामद, करमा पर्व मनाने के लिए दोस्त के घर रात में रूका था युवक

तेलंगाजाम नाला से बरामद किया गया था युवक का शवः इस संबंध में एसपी हरविंदर सिंह ने विस्तार से जानकारी दी. एसपी ने बताया कि जारी थाना क्षेत्र के कटिंबा निवासी सुमन एक्का का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तेलंगाजाम नाला से बरामद किया था. मृतक सुमन एक्का का पिता बलराम एक्का के बयान पर जारी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुए गांव के ही विनय तिग्गा और प्रवीण बरवा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

गाली देने पर उतारा था मौत के घाटः पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी विनय तिग्गा ने बताया कि सुमन ने बैल बांधने के लिए मुझसे टॉर्च मांगा था. मैंने जब टॉर्च देने से इनकार कर दिया तो वह गाली गलौज करने लगा. इस कारण मुझे गुस्सा आ गया. मैंने घटना के कुछ देर बाद सुमन को चिड़िया मारने के बहाने गांव से बाहर ले गया और जैकेट में छुपा कर रखा टांगी निकाल कर सुमन पर वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी.

हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव का फेंक दिया था नाले मेंः हत्या करने के बाद विनय ने प्रवीण के साथ साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को तेलंगा जाम नाला में फेंक दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून लगा जैकेट और ट्राउजर जब्त किया है.

गुमला: जिले के जारी थाना क्षेत्र में टॉर्च को लेकर उपजे विवाद में एक शख्स की हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-गुमला में लापता युवक का शव नदी के किनारे से बरामद, करमा पर्व मनाने के लिए दोस्त के घर रात में रूका था युवक

तेलंगाजाम नाला से बरामद किया गया था युवक का शवः इस संबंध में एसपी हरविंदर सिंह ने विस्तार से जानकारी दी. एसपी ने बताया कि जारी थाना क्षेत्र के कटिंबा निवासी सुमन एक्का का शव ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तेलंगाजाम नाला से बरामद किया था. मृतक सुमन एक्का का पिता बलराम एक्का के बयान पर जारी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुए गांव के ही विनय तिग्गा और प्रवीण बरवा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है.

गाली देने पर उतारा था मौत के घाटः पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी विनय तिग्गा ने बताया कि सुमन ने बैल बांधने के लिए मुझसे टॉर्च मांगा था. मैंने जब टॉर्च देने से इनकार कर दिया तो वह गाली गलौज करने लगा. इस कारण मुझे गुस्सा आ गया. मैंने घटना के कुछ देर बाद सुमन को चिड़िया मारने के बहाने गांव से बाहर ले गया और जैकेट में छुपा कर रखा टांगी निकाल कर सुमन पर वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी.

हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव का फेंक दिया था नाले मेंः हत्या करने के बाद विनय ने प्रवीण के साथ साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को तेलंगा जाम नाला में फेंक दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून लगा जैकेट और ट्राउजर जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.