गुमला में ईंट भट्टा हादसा, तीन की मौत, कई घायल
Updated on: Nov 16, 2022, 9:34 PM IST

गुमला में ईंट भट्टा हादसा, तीन की मौत, कई घायल
Updated on: Nov 16, 2022, 9:34 PM IST
गुमला के उदनी पंचायत में ईंट भट्ठा में दबकर तीन मजदूर की मौत की सूचना है. इस घटना में कई लोग घायल भी हैं. (Brick kiln accident in Gumla)
गुमला: जिले के डुमरी प्रखंड में बड़ा हादसा हुआ है (Brick kiln accident in Gumla). उदनी पंचायत में ईंट भट्ठा में दबकर तीन मजदूर के मारे जाने की सूचना है. जबकि कई घायल हैं. मृतक में एक नाबालिग भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: मिजोरम: पत्थर की खदान धंसने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हुई, झारखंड के भी दो लोग शामिल
गुमला जिला में ईंट भट्ठे में दबने से नाबालिग सहित 3 मजदूर की मौत हो गई है. बुधवार शाम को हुए इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके के लिए रवाना हो गई. मृतकों में चंदावल गांव के विजय मुंडा, हुटाप गांव की अनीता देवी और हुटाप गांव की हीरामुनी कुमारी शामिल हैं. ग्रामीणों के अनुसार हादसा शाम करीब पांच बजे उस समय हुआ बताया जा रहा है कि चेंबर की सफाई करने के लिए सभी मजदूरों को उतारा गया था, इसी दौरान ईंट पकाने के लिए खड़ी की गई दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई. जिससे कई मजदूर दब गए. इस दीवार में दब कर विजय, अनीता और हीरामुनी की मौत हो गई.
ईंंट भट्ठे की दीवार गिरने के बाद हड़कंप मच गया लोग मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगे. कुछ लोगों ने मजदूर संघ सीएफटीयूआई झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन खान को इसकी सूचना फोन पर दी. जुम्मन खान ने मृतक के परिजनों को जल्द 15, 15 लाख मुआवजा और नाबालिग से ईंट भट्ठा पर काम करवाने वाले पर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए डुमरी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया है कि महुआडांड़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित उदनी के सीताराम साहू द्वारा संचालित शुभम ईंट भट्टे में हादसा हुआ है. जहां ये हादसा हुआ है वह डुमरी मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर है. ये भी बताया जा रहा है कि अवैध रूप से ईंट भट्ठे का संचिलान किया जा रहा था.
