ETV Bharat / state

Road Accident in Gumla: बाइक सवार की मौत, 6 से अधिक लोग जख्मी

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 10:46 AM IST

Bike rider died in road accident in Gumla more than six people injured
गुमला में सड़क दुर्घटना

गुमला में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Gumla) में बाइक सवार की मौत हो गयी है. जबकि जिला में हुए विभिन्न हादसों में 6 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. इनमें से दो युवक को गंभीर हालत में रिम्स रेफर कर दिया गया है.

गुमलाः जिला में विभिन्न इलाकों में सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें से एक हादसे में एक बाइक सवार की मौत (Bike rider died in road accident) हो गयी है. जबकि इन हादसों में आधा दर्ज से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. ये सभी दुर्घटनाएं तेज रफ्तार बाइक की वजह से हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Latehar: मोटरसाइकिल और बस की टक्कर, मौके पर पिता पुत्र की मौत

गुमला में सड़क हादसा (Road Accident in Gumla) रूकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन रफ्तार का कहर लोगों पर टूट रहा है और इसके शिकार अधिकतर युवा ही हो रहे हैं. गुमला जिला में विभिन्न जगहों पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसों में एक बाइक सवार अज्ञात युवक की मौत हो गई. जबकि इन दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनमें से दो युवक को गंभीर हालत में रांची रिम्स रेफर किया गया है.


पहली घटना गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड के बिंदौरा के पास हुई है. जहां दो बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें 35 वर्षीय जमगाई निवासी लाल खान, मुकेश सिंह, हरिचंद्र सिंह घायल हो गए. जबकि दूसरी घटना खोरा पतराटोली के पास हुई है. जिसमें पैदल चल रहे राहगीर को बाइक सवार ने धक्का मार दिया. जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि राहगीर जगना तिर्की को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.


वहीं तीसरी दुर्घटना बाइक और ऑटो के बीच हुई टक्कर से हुई है. जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनमें से सुमित सोरेन 32 वर्षीय व जगन्नाथपुरी 40 वर्षीय को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि रथ मेला देखकर लौटने के दौरान यह हादसा जिला के पालकोट प्रखंड स्थित बांगरू के पास हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.