ETV Bharat / state

गुमला में दुष्कर्म के आरोपियों को जिंदा जलाने की कोशिश, रिम्स में एक की मौत

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Jun 9, 2022, 2:30 PM IST

गुमला के सदर थाना क्षेत्र में दो युवकों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. दोनों युवकों पर दुष्कर्म का आरोप है. पुलिस घटना के बाद से इलाके में कैंप कर रही है. युवकों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.

Attempt to burn alive the accused of rape in Gumla
Attempt to burn alive the accused of rape in Gumla

गुमलाः जिले में दो युवकों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. घटना सदर थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर एक गांव की है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां एक की मौत हो गई. दूसरे का इलाज चल रहा है.

बता दें गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव में बुधवार की देर रात ग्रामीणों ने दो युवकों को बाइक सहित आग के हवाले कर दिया. जिसमें दोनों युवक सुनील उरांव और आशीष कुमार झुलस गए. घटना के विषय में बताया जाता है कि गांव की एक युवती अपने मां के साथ कहीं गई थी. उसी दौरान इन दोनों युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिससे आक्रोशित ग्रामीण इन्हें पकड़कर गांव ले कर आए और दोनों को आग के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि दोनों युवकों में से सुनील उरांव की हालत नाजुक थी. जिसकी इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई. वहीं क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल अब भी बना हुआ है. घटना के बाद से पुलिस गांव में लगातार कैंप कर रही है.

Last Updated : Jun 9, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.