ETV Bharat / state

गोड्डा में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा युवक, चोरी की नीयत से घुसा था घर में

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 2:20 PM IST

गोड्डा में चोरी की नीयत से आया एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गया. हालांकि लोगों ने उसे पकड़ कर खूब पिटाई कर दी.

खंभे से बंधा चोर

गोड्डा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मोहल्ला में चोरी की नीयत से आया एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होने बच गया. मोहल्ले के लोग पोल से बांधकर उसकी पिटाई कर रहे थे. ऐन वक्त पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई.

देखें पूरी खबर

दरअसल, गंगटा मोहल्ले में एक घर में युवक रात के अंधेरे में चोरी की नीयत से घुसा. घर में सिर्फ दो बहनें थी, घर में किसी अजनबी को देखकर उसने बाहर आकर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. फिर आस-पास के लोगों ने युवक को पकड़कर बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद जब युवक से उसका नाम पूछा तो अपना नाम निरंजन हेम्ब्रम बताया. इसके साथ ही ये भी बात सामने आई कि युवक पहले भी चोरी करते पकड़ा जा चुका है.

मॉब लिंचिंग के शिकार इस युवक को हर बार चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था कि आगे से सुधर जाएगा. लेकिन इस बार ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे. इधर, पुलिस ने समय रहते युवक को बंधन से मुक्त करते हुए उसकी जान बचाई. बता दें कि गोड्डा में पहले भी मॉब लिंचिंग की वारदात हो चुकी है, ऐसे में पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचायी गई.

Intro:गोड्डा के गंगटा में चोरी की नीयत से घर मे घुसे युवक को मोहल्ले के लोगो पोल से बांध कर जैम कर पिटायी कर दी।वही समय रहते पुलिस ने मौके पर पहुच कर युवक की बचाई जान अन्यथा भीड़ के हत्थे चढ़ सकता था युवक ।हो सकती थी कोई अनहोनी।Body:गोड्डा नगर थाना का गंगटा मोहल्ला में चोरी की नीयत से आए एक युवक को मोहल्ले के लोगो ने दबोच लिया और उसकी पोल में बांधकर जम कर पिटाई कर दी।बाद में पुलिस ने आकर उसको भीड़ से मुक्त कर किसी अनहोनी से बचाया।
दर असल गंगटा मोहल्ले में एक घर मे युवक रात के अंधेरे में चोरी के नियत से घुसा।उस घर मे सिर्फ दो बहने थी।घर मे किसी अजनवी को देख उसने बाहर आकर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी।और फिर पास के लोगो ने युवक को पकड़कर बिजली के खम्भे में बांध कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।इसके उपरांत जब युवक से उसका नाम पूछा तो अपना नाम निरंजन हेम्ब्रम बताया।साथ ही ये भी बात सामने आई ये युवक पूर्व में भी चोरी करते पकड़ा जा चुका है।लेकिन हर बार इस उम्मीद में छोड़ दिया जाता था कि आगे सुधर जाएगा।लेकिन इस बार ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे।समय रहते पुलिस ने युवक को बंधन मुक्त करते उसकी जान बचाई अन्यथा भीड़ के भेट युवक चढ़ सकता था।
Bt-ग्राम प्रधानConclusion:गोड्डा में मोब लिंचिंग की वारदात पहले भी हो चुकी है।ऐसे पुलिसिया ततपरता से युवक की जान बचायी गई।बता दे कि ऐसी हो वारदात में देवदार थाना में बैल चोरी के आरोप में दो लोगो की हत्या से हड़कम्प मच गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.