ETV Bharat / state

खेत में युवती का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:13 AM IST

गोड्डा के सरभंगा पंचायत में खेत में एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती की पहचान नहीं हो पाई है. शव देखकर लगता है कि युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

woman deadbody found in godda
युवती का शव बरामद

गोड्डाः जिले के महगामा के सरभंगा पंचायत के झगरू गांव के खेत में युवती का शव बरामद मिला. लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना स्थानीय मुखिया को दी फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस शव की पहचान के साथ ही सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़ें- जैवलिन थ्रो की नेशनल प्लेयर मारिया गोरती खलखो की हालत दयनीय, सरकार से लगाई आर्थिक मदद की गुहार

इधर मौके पहुंचे लोगों का कहना है कि शव को देखकर लगता है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन के साथ ही शव के शिनाख्त में जुट गई है. इस तरह युवती का शव मिलने से लोगों में डर का माहौल है. क्योंकि पिछले साल भी महगामा समेत गोड्डा जिले में सामूहिक दुष्कर्म की कई वारदात ने पूरे जिले की खूब बदनामी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.