ETV Bharat / state

नदी में बहे दो बच्चों का मिला शव, पूरे गांव में मातम

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:00 AM IST

गोड्डा के ठाकुरगंगटी में नदी में बहे दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है. शव मिलने के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

two children Dead body found of river in godda, two children Dead body found in godda, Two children drowned in river in Godda, गोड्डा में दो बच्चों का शव नदी से मिला, गोड्डा में दो बच्चों का मिला शव, गोड्डा में नदी में बहे दो बच्चे
नदी के पास ग्रामीणों की भीड़

गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बाघाकोल नदी के तेज बहाव में दो बच्चे बह गए थे, जिसका शव देर शाम बरामद किया गया है. पूरा गांव बच्चों की तलाश में जुटा हुआ था, लेकिन इन बच्चों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था.

एक की बची जान

जानकारी के मुताबिक, धीरज कुमार राम उम्र 15 वर्ष, पारस राम उम्र 12 वर्ष दोनों अपने दोस्त विक्की के साथ नदी में नहाने गए थे. लेकिन अचानक तेज बहाव में आने से ये लोग बह गए. हालांकि, विक्की नदी के बीच बने चेक डैम के सहारे बमुश्किल निकल पाया और घटना की पूरी जानकारी गांववालों को दी. घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव नदी में बच्चे की तलाश में जुट गया, लेकिन उन्हें सकुशल बचाने में असफल रहे.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, गांव में दहशत

परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल

इधर, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. एक साथ दो-दो घरों का चिराग बुझ गया है. कुछ दिन पहले भी महगामा में दो भाइयों की जान नदी के तेज बहाव में बहने से चली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.