Godda News: नेताओं की जुबानी जंग, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव के बीच ट्विटर वार

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:57 AM IST

Allegations counter between MP Nishikant Dubey and Congress MLAs in Godda

गोड्डा में नेताओं के बीच ट्विटर वार चल रहा है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव के बीच ट्विटर वार देखने को मिल रहा है. लेकिन सोशल मीडिया में चल रही इनकी जुबानी जंग में भाषा की मर्यादा टूटती नजर आ रही है.

गोड्डाः भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह व प्रदीप यादव के बीच सोशल मीडिया पर जंग चल रही है. कांग्रेस विधायकों और भाजपा सांसद के बीच खूब सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर वार पलटवार हो रहा है. जहां शब्दों की मर्यादा भी खूब तार तार हो रही है और संवाद में तू तड़ाक भी हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- Political Statements over Shiv Baraat: विधायक का सांसद पर कटाक्ष, किसी के बहकावे में ना आकर शिव बारात में हिस्सा लें लोग- प्रदीप यादव

भाजपा के गोड्डा लोकसभा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तल्ख तेवर अपनाते हुए उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग उठाई है. इसको लेकर विशेषाधिकार समिति से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि वो भी सांसद हैं और राहुल गांधी भी एक सांसद हैं वो ना नेता प्रतिपक्ष हैं ना ही कांग्रेस अध्यक्ष हैं. ये सब कुछ राहुल गांधी के एक बयान को लेकर सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हुआ है.

twitter-war-between-bjp-and-congress-leaders-in-godda
सांसद निशिकांत का ट्वीट
twitter-war-between-bjp-and-congress-leaders-in-godda
सांसद निशिकांत का ट्वीट

राहुल गांधी के बयान के बाद गोड्डा के दो कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव ने डॉ निशिकांत दुबे को सोशल मीडिया पर 'फर्जीकांत दुबे' बताते हुए उनके डिग्री को लेकर कई सवाल उठाए हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने निशिकांत दुबे को नसीहत देते हुए कहा है, पहले अपनी फर्जी डिग्री के बारे में बताओ, जिसमें तुम्हारी सदस्यता जाने वाली है. इसके साथ ही निशिकांत दुबे के कुछ प्रमाण पत्र भी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर दिया है. दूसरी ओर प्रदीप यादव ने भी निशिकांत दुबे को 'फर्जीकांत दुबे' बताते हुए प्रमाण पत्रों और कुछ साक्ष्यों के साथ पोस्ट सोशल मीडिया पर डाले हैं.

twitter-war-between-bjp-and-congress-leaders-in-godda
कांग्रेस विधायक का ट्वीट
twitter-war-between-bjp-and-congress-leaders-in-godda
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का ट्वीट

वहीं निशिकांत दुबे ने भी बचाव में पोस्ट कई किए हैं और साथ ही विधायक दीपिका पांडेय सिंह द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बात ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. निशिकांत दुबे के पोस्ट के बाद जब जवाबी ट्वीट दीपिका पांडेय सिंह ने किया तो सांसद ने विधायक को ब्लॉक कर दिया. इस पर विधायक ने पोस्ट कर कहा कि सांसद जवाब देने की जगह ब्लॉक कर भाग खड़े हुए.

twitter-war-between-bjp-and-congress-leaders-in-godda
कांग्रेस विधायक दीपिका का ट्वीट

वहीं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह को राहुल गांधी ने फॉलो किया, जिससे दीपिका पांडेय ने खुश होकर आभार जताया. बता दें कि राहुल ब्रिगेड की दीपिका पांडेय सिंह सक्रिय सदस्य हैं. ऐसे संसद की गूंज का असर गोड्डा में भी दिख रहा है. जहां मोर्चे पर एक तरफ गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस के दो विधायक दीपिका पांडेय सिंह और प्रदीप यादव हैं. इनकी जुबानी जंग में एक दूसरे के समर्थक भी कूद पड़ते हैं और फिर एक दूसरे को न केवल ट्रोल करते हैं बल्कि भाषाई मर्यादा भी खूब टूटती है और लोक सभा चुनाव तक ये जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.