ETV Bharat / state

गोड्डा में बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, बैटरी चोरी कर कोलकाता में करता था सप्लाई

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 9:16 AM IST

गोड्डा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में लगातार बैटरी चोरी की घटना हो रही थी. पुलिस चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह के मास्टर माइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किर लिया है.

three battery thieves arrested in Godda
गोड्डा में बैटरी चोर गिरफ्तार

गोड्डा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नॉनबट्टा गांव में पिछले दिनों मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की वारदात हुई थी. जिसमें कुल 64 बैटरी गायब हुई थी. इस वारदात से जुड़े तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा में हाल के दिनों में बैटरी चोरी के आधे दर्जन से अधिक वारदात हुए हैं. इसे लेकर अलग अलग थानों में मामला दर्ज कराया गया है. सबसे बड़ा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नॉनबट्टा गांव का है, जहां से चोरों ने 74 बैटरी चोरी कर ली थी.

इसे भी पढे़ं:- गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह की कोयला कारोबारियों को खुलेआम धमकी, कार्बाइन के साथ धमकी का वीडियो वायरल

पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड पप्पू अंसारी को पथरगामा से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके सहयोगी शरीफ और शकरुद्दीन अंसारी को महगामा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. जानकारी के अनुसार ये लोग चोरी की बाइक भी कोलकाता में बेचते थे. बैटरी चोरी में इस्तेमाल किए जानेवाले बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Intro:गोड्डा में लगातार हो रहे मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की बारदात से जुड़े सरगना समेत पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार लिया। ये लोग बैटरी चोरी कर कोलकाता में बेचते थे।Body:गोड्डा जिले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र कर नॉनबट्टा गांव में पिछले दिनो मोबाइल टावर से बैटरी को चोरी की वारदात हुई थी जिसमे कुल 64 बैटरी गायब हुई थी।इस वारदात से जुड़े तीन अपराधियो को पुलिस नद गिरफ्तार किया।
विदित हो को जाल के दिनों में गोड्डा में बैटरी चोरी की आधे दर्जन से जय वारदात हुए थे।जो जिले के अलग अलग थानों में मामला दर्ज है।सबसे हालिया मामला मुफ्फसिल थाना के नॉनबट्टा गांव का है।जहा से कुल 74 बैटरी की चोरी गयी थी। इधर इस पूरी घटना के मास्टर माइंड पप्पू अंसारी को पथरगामा से गिरफ्तार किया।वही इनके सहयोगी शरीफ व शकरुद्दीन अंसारी को महगामा से गिरफ्तार किया।इन गिरफ्तार अपराधियो पर जिले बिभिन्न थानों में बैटरी चोरी के कई मामले दर्ज ही।जानकारी के अनुसार ये लोग चोरी की बाइक कोलकाता में बेचते थे।चोरी में इस्तेमाल किये जानेवाले बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Bt-शीलेन्द्र वर्णवाल-एसपी,गोड्डाConclusion:न
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.