ETV Bharat / state

गोड्डा में स्कूल संचालक ने लगाई फांसी, एक महीने पहले हुई थी शादी

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:30 AM IST

गोड्डा मेहरमा थाना क्षेत्र के डोई गांव में एक निजी स्कूल संचालक सुमित पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है.

School operator committed suicide in godda
स्कूल संचालक ने लगाई फांसी

गोड्डा: मेहरमा थाना क्षेत्र के डोई गांव में एक निजी स्कूल संचालक सुमित पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की शादी एक महीने पहले हुई थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

देखिए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, सुमित पासवान अपने गांव डोई में निजी विद्यालय चलाता था. सोमवार को स्कूल से आने के बाद घर में सोया हुआ था, लेकिन जब सुबह नहीं उठा तो लोग सशंकित हो गए और दरवाजा खोला तो युवक छत से लटका मिला. लोगों ने आनन-फानन में नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में हिंसा का शिकार हुआ युवक, नीरज राम प्रजापति की रिम्स में हुई मौत
बता दें कि सुमित पासवान के पिता शोखा पासवान मेहरमा थाना में चौकीदार हैं. अपने पुत्र के आत्महत्या किए जाने से वो सदमे में हैं. पूरा गांव और स्कूल परिवार सन्न है. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Intro:गोड्डा के मेहरमा थाना के चौकीदार के पुत्र स्कूल संचालक ने लगाई फांसी। एक माह पूर्व हुई थी युवक को शादी।गांव में पसरा मातमBody:गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के डोई गांव में एक निजी स्कूल संचालक सुमित पासवान ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।युवक की शादी एक माह पिव हुई थी।
जानकारी के अनुसार सुमित पासवान अपने गांव डोई में निजी विद्यालय चलाता था।युवक बीएड किया हुआ है और शिक्षक की नॉकरी की तैयारी करने के साथ ही स्कूल का संचालन करता था।विद्यलय कार्य के बाद घर मे सोया हुआ था लेकिन जब सुबह नही उठा तो लोग सशंकित हो गए और दरवाजा खोला तो युवक का शव छत से लटका मिला।लोगो ने आनन फानन में नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गौरतलब हो कि सुमित पासवान का पिता शोखा पासवान मेहरमा थाना में चौकीदार है।अपने पुत्र के द्वारा आत्महत्या किये जाने से वो सदमे में है।पूरा गांव व स्कूल परिवार सन्न है।इधर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश को जा रही है।
Bt-शाखों पासवान-मृतक का पिता,चौकीदारConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.