ETV Bharat / state

पुलिस ने मिनी ट्रक से लाखों रुपये का अवैध शराब किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 9, 2021, 12:15 PM IST

police-seized-illegal-liquor-in-godda
जांच करती पुलिस

गोड्डा के पथरगामा पेट्रोल पंप पर तेल लेने आया मिने टूक में उत्पाद विभाग ने जांच की. इस दौरान लाखों रुपये का गोवा निर्मित शराब जब्त किया गया. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गोड्डा: जिले के पथरगांमा पेट्रोल पंप पर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई की. इस दौरान लाखों का अवैध शराब जब्त किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि अवैध शराब बिहार के कहलगांव ले जाने की तैयारी थी.

ये भी पढ़ें- गोड्डा प्रशासन सख्तः चोरी-छुपे दुकान खोलने और कालाबाजारी पर कार्रवाई


उत्पााद अधीक्षक अवधेश सिंह और उत्पाद निरीक्षक मनोज सिंह ने औचक छापेमारी कर पथरगामा के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवा रहे टाटा 407 की जांच की. जिसमें बोरा वॉल पुट्टी के नीचे छुपा कर रखे गए गोवा निर्मित 70 पेटी अवैध शराब को जब्त किया. इस दौरान वाहन के चालक ज्योतिष मंडल और खलासी सुरेश महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

चालक ज्योतिष मंडल ने बताया कि उससे ट्रक में वॉल पुट्टी लदे होने की बात कह कर पथरगामा से कहलगांव पहुंचाने के लिए कहा गया था. उत्पाद अधीक्षक नेे बताया कि गोवा में इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है. जबकि बिहार पहुंचते ही इसकी कीमत 4,00,000 से अधिक हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बहुत दिनों से इस अवैध कारोबार की सूचनाा उन्हें मिल रही थी, अब कहीं जाकर आज सफलता हाथ आई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब इस कारोबार के तह तक उत्पाद विभाग पहुंचने का प्रयास करेगा. जिससे इस धंधे से जुड़े बड़े कारोबारियों को गिरफ्त में लिया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.