ETV Bharat / state

विधायक प्रदीप यादव ने दिया बयान, कहा- मेरे अनुशंसित योजना को सांसद बता रहे अपनी उपलब्धि

author img

By

Published : May 28, 2021, 9:31 PM IST

mla pradeep yadav gave statement on mp nishikant dubey
विधायक प्रदीप यादव

विधायक प्रदीप यादव ने सांसद निशिकांत दुबे पर एक बार फिर निशाना साधा है. प्रदीप यादव ने कहा कि मेरी अनुशंसित योजनाओं को सांसद अपनी उप्लब्धि बता रहे हैं.

गोड्डा: जिले में विधायक प्रदीप यादव और सांसद निशिकांत दुबे के बीच लड़ाई थमने का नाम नही ले रहा. सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर ये दावा किया है कि 6,500 करोड़ की लागत से 20 सड़कें बनेंगी यानि ये सांसद की अनुशंसा से बन रहीं हैं. इसके साथ ही ये भी कहा है कि अगर मुख्यमंत्री कोई रुकावट न बने तो तीन माह में ये पूरी हो जाएगी.

mla pradeep yadav gave statement on mp nishikant dubey
सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट

ये भी पढ़ें- गोड्डा का 38वां स्थापना दिवस, विधायक प्रदीप यादव ने सांसद निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष

विधायक प्रदीप यादव का बयान
इस पूरे मामले पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि 6,500 करोड़ की नहीं वे भ्रम फैला रहे है बल्कि 3,650 करोड़ की योजना राज्य सरकार ने भेजी थी. जिसकी स्वीकृति मिली है और ये सामान्य सी प्रक्रिया है. जो सड़के REO से ट्रांसफर होल्डर RCD में आई है. यानि राज्य सरकार के पथनिर्माण विभाग में ट्रांसफर होकर काम होना है और इन सड़कों की अनुशंसा विधायक अर्थात प्रदीप यादव ने किया था. इसका पत्र भी उन्होंने प्रस्तुत किया. सांसद और विधायक के बीच बयानों और योजनाओं पर दावेदारी की नूरा कुश्ती जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.