ETV Bharat / state

Lovers Caught in Godda: आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी युगल, युवक फरार, युवती ने लगाया शादी झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:00 AM IST

गोड्डा में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, जिसके बाद युवक मौका पाते ही फरार हो गया. वहीं युवती ने युवक पर शादी झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. मामले को लेकर केस दर्ज कराया गया है.

Lovers Caught in Godda
Concept Image

गोड्डा: जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को प्रेमालाप करते पकड़ लिया, लेकिन मौका देखकर प्रेमी युवक फरार हो गया. अब युवती ने थाने में आवेदन देकर लड़के के ऊपर छह माह से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. ग्रामीणों के अनुसार मामला दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Suicide in Ranchi: नाबालिग, नासमझी और सुसाइड! जानिए क्या है पूरा मामला

मामले को दबाना चाह रहा है लड़का पक्ष: इस पूरे मामले को लेकर युवती के परिजन और ग्रामीण लामबंद होकर युवक पर शादी का दवाब बना रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लड़का पक्ष के लोग कुछ ले-देकर मामला रफा-दफा करना चाह रहे हैं, जबकि लड़का फरार है. वहीं, लड़की के गांव वाले शादी को लेकर अड़े हुए हैं, वे न्याय चाहते हैं. स्थानीय स्तर पर यह बात भी सामने आई है कि 25-30 हजार रुपये लेकर पूरे मामले को दबा दिये जाये जाने को कहा गया है. अब ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाई है कि पीड़िता को न्याय मिले और उसके भविष्य को बचाया जाये.

आस-पास के गांवों में भी चर्चा: इलाके के साथ-साथ पूरे मामले की चर्चा आस-पास के गांव में भी जोरों पर है और जितनी मुह उतनी कहानियां गढ़ी जा रही है. इधर किशोर उम्र के बीच ऐसे प्रेम-प्रसंग के मामले लगातार सामने आ रहें हैं. कई प्रेम-प्रसंग संगीन अपराध की श्रेणी में आ जाते हैं. मामला अदालत तक पहुंच जाता है और परिणाम स्वरूप कई युवा पीढ़ी के लोग सलाखों तक पहुंच जाते हैं. अब यह मामला शादी के बंधन तक पहुंचता है या हवालात के सलाखों तक यह आनेवाला वक्त बताएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.