ETV Bharat / state

गोड्डा पहुंचा झारखंड सरकार का रेल प्रोजेक्ट, 'शिक्षा एक्सप्रेस' में बैठ बच्चे भरेंगे ऊंची उड़ान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 12:56 PM IST

शिक्षा में सुधार को लेकर झारखंड में चलाई जा रही रेल प्रोजेक्ट गोड्डा पहुंच गई है. खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने में इससे मदद मिलेगी. यह प्रोजेक्ट पहले से कोडरमा में सफल हो चुका है. उसी तर्ज पर इसे पूरे झारखंड में लागू किया जा रहा है. Jharkhand rail project reached Godda

Jharkhand rail project  reached Godda
शिक्षा में सुधार को लेकर झारखंड में चलाई जा रही रेल प्रोजेक्ट गोड्डा पहुंच गई

झारखंड का रेल प्रोजेक्ट पहुंचा गोड्डा

गोड्डा: झारखंड में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत राज्य में रेल (रेगुलर असेसमेंट फॉर इम्प्रूव लर्निंग) प्रोजेक्ट को बढ़ावा मिल रहा है. इसका उद्देश्य है बच्चों की गुणवत्ता बेहतर हो. इसी को लेकर गोड्डा में भी रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौड़ीबहियार से की गई है. जिसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Education News: झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रोजेक्ट 'रेल', बच्चों का होगा विकास

रेल प्रोजेक्ट में क्या है खास: रेल प्रोजेक्ट के तहत बच्चों का नियमित मूल्यांकन आंतरिक स्तर पर किए जाने का प्रावधान है. शिक्षा को मनोरंजक और रोचक बनाने को लेकर यह प्रोजेक्ट कारगर साबित हुआ है. बच्चों को उबाऊ शिक्षा से निजात दिलाने का प्रयास इसके माध्यम से किया जा रहा है. इसके तहत बच्चों की रुचि पढ़ाई में सहज ही लगाने में मदद मिलेगी.

एसडीईओ बादल राज ने क्या कहा: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के एसडीईओ बादल राज ने कहा कि रेल प्रोजेक्ट से बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाएगी. इससे बच्चों की गुणवत्ता बढ़ेगी. साथ ही उनके अंदर बेहतर करने की इच्छा प्रबल होगी. कहा कि इसका लाभ कोडरमा के बच्चे ले रहे हैं. कोडरमा में इसकी सफलता के बाद इसे पूरे झारखंड में लागू किया जा रहा है. इसी के तहत गोड्डा में भी इसे शुरू किया जा रहा है. गोड्डा का उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौड़ीबहियार की शक्ल रेल के रूप में दी गई जो अपने आप में खास है. विद्यालय को बेहतर करने में यहां के प्रधानाध्यापक का बड़ा योगदान रहा है. रेल प्रोजेक्ट से यहा के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था और भी बेहतर होगी.

Last Updated : Oct 5, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.