ETV Bharat / state

गोड्डा के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी शराब की खेप, रास्ते में पुलिस ने पकड़ा

author img

By

Published : Feb 8, 2019, 2:00 PM IST

गोड्डा के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी शराब की खेप

जिला नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस ने चौक से गुजर रहे बोलेरो से 66 पेटी अवैध शराब जब्त की है.

गोड्डाः जिला नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस ने चौक से गुजर रहे बोलेरो से 66 पेटी अवैध शराब जब्त की है. बोलेरो में ऊपर फलों की पेट्टियां रखी थी. शक के आधार पर जांच की गई तो फलों के नीचे पूरे 66 पेटी शराब रखे पाये गए. सभी शराब में मेड इन हरियाणा लिखा हुआ है.

गोड्डा के रास्ते बिहार भेजी जा रही थी शराब की खेप

बोलेरो मालिक राजीव भगत की पहचान कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि ये सारी शराब की पेट्टियां बिहार भेजी जा रही थी. बिहार में शराब पूरी तरह बंद है जबकि झारखंड में इस पर कोई रोक टोक नहीं है. गोड्डा के बिहार से सटे होने के कारण शराब की पेट्टियां बिहार भेजी जाती हैं.

ये भी पढे़ं- बेटी से ज्यादा होशियार थी पड़ोस की लड़की, प्यार में अंधे पिता ने उठाया खौफनाक कदम

बिहार में शराब बंदी के कारण दोगुने दाम पर बिहार में शराब बेचा जाता है, जिससे इस तरह के अवैध धंधे से जुड़े लोगों को ज्यादा मुनाफा मिल रहा है, साथ ही शराब में मिलावट भी हो रही है, जिससे आम लोगों के जान को भी खतरा बना हुआ है.

Intro:बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा अवैध शराब बोलेरो से जब्त,ऊपर था लड़ फल और नीचे दारू


Body:गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा चौक पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।तो सामने से गुजर रही बोलेरो में वैसे ऊपर से फल लड़ो दिख रही थी लेकिन पुलिस को शक हुआ तो उसने फल की पेटी को हटवाया तो नीचे शराब की एक दो नही पूरे 66 पेटी मौजूद थी।सभी शराब में हरियाणा मेड लिखा हुआ है।बोलेरो मालिक राजीव भगत है जिसकी पहचान कर ली गयी है।जानकारी के अनुसार ये शराब दर असल बिहार ले जाया जा जा रहा था।
बिहार में शराब पूरी तरह बंद है जबकि झारखंड इस 0र कोई रोक टोक नही है।ऐसे में गोड्डा का सीमावर्ती होने कारण झारखंड गोड्डा ले जाकर खूब शराब बेची जा रही है।जहाँ इसकी अच्छी खासी कीमत मिल जाती है।ऐसी में ये धंधा हाल के दिनों में ज्यादा मुनफा देने वाला हो गया है।और अब गोड्डा में बड़े आराम से लोग बिहार फकत शराब का जाम छलकाने पहुच जाते है इस कारण गोड्डा ,महगामा पोरैशत के होटल की चांदी है।
bt-शैलेन्द्र वर्णवाल-sp, गोड्डा


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.