ETV Bharat / state

गोड्डा: उत्पाद विभाग और पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब की भट्टियों को किया नष्ट

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 1:02 PM IST

illegal liquor furnaces destroyed in godda
अवैध शराब की भट्टियों को किया नष्ट

गोड्डा जिले में उत्पाद विभाग और पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सयुक्त रूप की कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया है. वहीं, बड़ी मात्रा में शराब और महुआ भी जब्त किया गया है.

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई में कई अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया है. 150 लीटर शराब और 1500 किलो महुआ जब्त किया गया है. बिहार की सीमा से सटे इलाकों में अवैध शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा है.

अवैध शराब की भट्टियों को किया नष्ट
वहीं, गोड्डा जिले में सीमावर्ती इलाके मेहरमा थाना के बाजितपुर, इटहरी, बुधासन में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने के अर्धनिर्मित शराब और निर्माण के समान को नष्ट किया गया है. बता दें कि बिहार की सीमा से सटे इन इलाकों में अवैध शराब निर्माण का धंधा बड़े पैमाने पर चलता है.

उत्पाद विभाग और मेहरमा थाना की संयुक्त कार्रवाई
इसकी जानकारी के मद्देनजर उत्पाद विभाग और मेहरमा थाना के संयुक्त कर्रवाई में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण की भट्टी के अलावा अर्धनिर्मित शराब और 1500 किलो महुआ के अलावा 150 लीटर शराब जब्त किए गए. इस छापेमारी में उत्पाद विभाग के एसआई मनोज कुमार और मेहरमा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, आरोपी के तीन साथियों से भी की जा रही पूछताछ

उत्पाद विभाग भी सतर्कता
बिहार चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों जहां शराब के धंधे और बिक्री में इजाफा हुआ है. वहीं, उत्पाद विभाग भी सतर्कता बरत रही है. बावजूद इस धंधे पर अंकुश तब लगेगा जब ये कार्रवाई लगातार की जाए. वैसे भी बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. ऐसे में बिहार के भागलपुर और बांका से लगने वाले सीमावर्ती झारखंड गोड्डा के इलाकों में शराब बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज होने के साथ ही इसके अवैध कारोबार में खूब प्रगति हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.