ETV Bharat / state

जिला प्रशासन के खिलाफ अनशन पर बैठे गोड्डा नगर परिषद अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी ने मनाया

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 9:46 PM IST

godda-city-council-president-hunger-protest-against-administration-development-plans-in-city
जिला प्रशासन के खिलाफ अनशन पर बैठे गोड्डा नगर परिषद अध्यक्ष

शहर में विकास योजनाओं पर गोड्डा नगर परिषद अध्यक्ष और जिला प्रशासन आमने सामने आ गए हैं (Godda city Council President hunger protest ). टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद गोड्डा उपायुक्त ने काम रोका तो नगर परिषद चेयरमैन जिला प्रशासन पर विकास योजनाओं को लटकाने का आरोप लगाते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए.

गोड्डा: नगर परिषद अध्यक्ष और जिला प्रशासन आमने सामने आ गए हैं. टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद गोड्डा उपायुक्त ने काम रोका तो नगर परिषद चेयरमैन जिला प्रशासन पर विकास योजनाओं को लटकाने का आरोप लगाते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए (Godda city Council President hunger protest ). हालांकि नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल के आमरण अनशन पर बैठने की खबर पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज ने समझा बुझाकर अनशन खत्म करा दिया.

ये भी पढ़ें-रांची में गांधी जयंती पर भाजपा नेताओं ने की खादी की शॉपिंग, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने का दिया संदेश


दरअसल गोड्डा नगर परिषद में विकास योजनाओं के लिए 16 करोड़ रुपये की राशि आवंटित हुई है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. लेकिन कुछ संवेदकों ने आरोप लगाया है कि टेंडर में धांधली की गई है और वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल उर्फ गुड्डू मंडल ने सारा काम अपने लोगों को दे दिया. आरोप लगाया कि टेंडर प्रक्रिया के दौरान अन्य संवेदकों के टेंडर किसी न किसी बहाने रद्द करवा दिए गए. इसकी शिकायत गोड्डा उपायुक्त तक पहुंची और इसके बाद जांच का हवाला देते हुए काम रोक दिया गया.


अब जितेंद्र मंडल का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा काम रोक कर बेवजह विकास कार्य मे बाधा पहुंचाई जा रही है. उनका ये भी कहना है कि अगर कोई गड़बड़ी है तो जांच कर तुरंत कार्रवाई की जाय और इसी को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठ गए. इधर रविवार शाम को अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज मौके पर पहुंचे और दुर्गापूजा के बाद रिपोर्ट आगे बढ़ाने का भरोसा देकर अनशन खत्म कराया.


अनशन के पीछे की वजह यह भी बताई जा रही है कि नगर परिषद का कार्यकाल होने वाला है. ऐसे मे नगर परिषद अध्यक्ष को चुनाव में जाना है. योजा में देर होगी तो अध्यक्ष को परेशानी होगी. वहीं उनकी बात नहीं मानी जाती तो वे जिला प्रशासन पर ठीकरा फोड़ सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.