ETV Bharat / state

Godda News: पोड़ैयाहाट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 3 सड़क का शिलान्यास, मामले पर सियासत शुरू

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 4:17 PM IST

foundation-stone-laid-for-3-roads-of-pradhan-mantri-gram-sadak-yojana-at-podaihat-in-godda
डिजाइन इमेज

गोड्डा के पोड़ैयाहाट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 3 सड़क का शिलान्यास हो रहा है. लेकिन इसको लेकर श्रेय लेने को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने नजर आ रहे हैं.

देखें पूरी खबर

गोड्डाः जिला में सड़क पॉलिटिक्स को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने नजर आ रहे हैं. गोड्डा लोक सभा सांसद निशिकांत दूबे पोड़ैयाहाट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन सड़क का शिलान्यास कर रहे हैं. इसे लेकर क्रेडिट लेने का टशन भी शुरू हो गया है. शिलान्यास को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं तो कांग्रेस ने इस शिलान्यास पर सवाल खड़ा कर दिया है.

भाजपा विधायक अमित मंडल का कहना है कि सांसद उद्घाटन करते हैं तो गलत क्या है, विधायक भी इसमें आमंत्रित हैं. इसमें अगर किसी की निजी दुश्मनी है तो अलग बात है. लेकिन इसको लेकर जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि सांसद निशिकांत दूबे सड़क का शिलान्यास कर रहे हैं जबकि इस पर अधिकार स्थानीय विधायक का होता है. क्योंकि इन सड़कों का निर्माण स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर होता है और इसमें राज्य सरकार की बराबर की हिस्सेदारी है. वहीं उन्होंने सांसद पर आरोप लगाया कि उन्हें तो क्षेत्र की जानकारी तक नहीं कि कौन गांव किधर है. बस सड़क से गुजरते हैं और हमेशा वाहन में नारियल और लड्डू साथ लेकर चलते है, जहां कुछ दिखा तो शिलान्यास और उद्घाटन कर देते हैं.

इस बाबत पीएमजीएसवाई के विभागीय कनीय अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क का पोड़ैयाहाट में तीन सड़क के शिलान्यास हो रहा है. जो केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजना है और दोनों की भागीदारी से ये सड़क बनती है और इसकी अनुशंसा स्थानीय विधायक के द्वारा की गई है. कुल 24 किलोमीटर सड़क का निर्माण पोड़ैयाहाट में होना है जो एफडीआर पालिसी के तहत बनेगा. इस पॉलिसी में सड़क निर्माण में लगे पुराने मटेरियल को रिसाइकिल कर इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि पोड़ैयाहाट में 3, गोड्डा में 3 और महगामा के 5 पीएमजीएसवाई सड़क का शिलान्यास होना है.

Last Updated :Jun 11, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.