ETV Bharat / state

एक्शन में सीएम हेमंत, गोड्डा के समाज कल्याण पदाधिकारी को मंच से किया सस्पेंड, कहा- काम में लापरवाही नहीं की जाएगी माफ

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2023, 3:18 PM IST

Social welfare officer of Godda suspended. गोड्डा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह एक्शन में दिखे. उन्होंने योजनाओं में लापरवाही बरतने पर गोड्डा की समाज कल्याण पदाधिकारी को निलंबित कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोड्डा: जिले में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन पूरे एक्शन में दिखे. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने स्कूली बच्चों से पूछा कि क्या उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. इस दौरान वहां मौजूद छात्राओं ने कहा कि उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलती हैं. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मंच से ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर को निलंबित करने का आदेश दे दिया.

लड़कियों ने हाथ हिलाकर किया मना: बता दें कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सीएम हेमंत सोरेन सभी जिलों में जा रहे हैं और योजनाओं के साथ-साथ हर विषय की समीक्षा भी कर रहे हैं. गोड्डा में कार्यक्रम के दौरान सीएम ने स्कूली बच्चों से किशोरी समृद्धि योजना की स्थिति जाननी चाही तो खुद स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने लड़कियों से सावित्रीबाई फुले योजना के लाभ के बारे में भी बात की, जिसमें कई लड़कियों ने भीड़ में से हाथ हिलाकर कहा कि हमें लाभ नहीं मिल रहा है. जिसके कारण सीएम थोड़े नाराज हो गए और उन्होंने जिले के समाज कल्याण अधिकारी को तुरंत निलंबित करने का आदेश दे दिया. उन्होंने यह भी आदेश दिया कि संथाल परगना प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में प्रतिदिन उनकी उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी.

किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं दी गई हैं वे किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए हैं, चाहे वह सावित्रीबाई फुले योजना हो या किशोरी समृद्धि योजना. शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विवाह उन्मूलन और लोगों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में ये सभी योजनाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में इन योजनाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह झारखंड के विकास की योजना है और झारखंड के विकास से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए जो भी किया है, योजनाएं दी हैं, उन तक पहुंचनी चाहिए. इसके लिए सभी अधिकारी धरातल पर जाकर देखें और सुनिश्चित भी करें.

यह भी पढ़ें: केंद्र पर झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया, 15 सालों में ओपीडी से आगे नहीं बढ़ पाया देवघर एम्स: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

यह भी पढ़ें: गोड्डा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत बोले, 'विपक्ष को अब जाकर आई है आदिवासियों और भगवान बिरसा मुंडा की याद'

यह भी पढ़ें: राज्य खाद्य आपूर्ति आयोग के अध्यक्ष ने दिया अल्टीमेटम, कहा- काम में सुधार नहीं लाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.