ETV Bharat / state

गोड्डा शहरी क्षेत्र की सड़कों का हाल बदहाल, पैदल चलना भी मुश्किल

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:19 PM IST

गोड्डा शहर के बीचों-बीच सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. बरसात में लोगों को काफी दिक्कतें भी हो रही हैं.

bad condition of roads in Godda, News of Godda district administration, poor condition of roads in Godda, गोड्डा में सड़कों की स्थिति खराब,  गोड्डा  जिला प्रशासन की खबरें, गोड्डा में सड़कों की हालत खराब
बदहाल सड़क

गोड्डा: जिले के नहर चौक के किनारे से गुजरने वाली सड़कों का हाल बेहाल है. पिछले दो साल से इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं. बरसात के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाती है.

देखें पूरी खबर

कोई सुध लेने वाला नहीं

बता दें कि इस सड़क पर वाहन तो दूर पैदल भी जाना संभव नहीं है. गोड्डा शहर के बीचों-बीच एक नहर गुजरा है. इसके किनारे एक सड़क है जो राष्ट्रीय उच्च पथ 133 से मिलती है. वहीं, दूसरी ओर एक बड़े इलाके को जोड़ती है. हालांकि, सूखे के दिनों में ये ठीक ठाक रहता है. लेकिन बरसात के दिनों में इसकी हालत नारकीय हो जाती है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 140 नए डॉक्टर की नियुक्ति, मेडिकल कॉलेज में देंगे सेवा

दो सालों से हालात जस के तस

स्थानीय लोगों की माने तो पिछले दो सालों से इस सड़क का यही हाल है. हर बार इसके निर्माण की बात होती है, लेकिन हालात जस के तस है. इस रास्ते से दर्जन भर गांव गोड्डा मुख्यालय से भी जुड़ते हैं. बावजूद कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है. वहीं, गोड्डा जिले से गुजरने वाले एनएच 133 हंसडीहा से पीरपैंती सड़क की स्थिति बदतर है. इसे लेकर स्थानीय पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने विभाग को मरम्मति के लिए लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.