ETV Bharat / state

गिरिडीहः चोरी के मोबाइल के साथ 1 गिरफ्तार, पारिवारिक कलह में 2 लोगों ने खाया जहर

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:43 PM IST

गिरिडीह की नगर पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. 31 जनवरी को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इधर, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पारिवारिक कलह में दो लोगों ने जहर खा लिया है.

youth arrested with stolen mobile in Giridih
चोरी के मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

गिरिडीह: चोरी की मोबाइल के साथ नगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला निवासी मो. सोनू है. सोनू के विरूद्ध ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के कुतरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. यह प्राथमिकी सुन्दरगढ़ जिले के श्रिंगा टोली निवासी आकाश बर्बिया ने दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी के माध्यम से आकाश ने बताया कि वह 31 जनवरी करीब शाम 5 बजे कपड़ा खरीदने नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार गया था. इसी दौरान फुटपाथ पर लगने वाला हटिया में वह कपड़ा खरीदने लगा. इसी बीच एक युवक उसके पीछे आकर खड़ा हो गया. कुछ देर बाद वह अपने पॉकेट में देखा तो पता चला कि उसका मोबाइल गायब है. आसपास के लोगों के सहयोग से पता चला कि कुरैशी मोहल्ला निवासी मो. सोनू ने उसके मोबाइल चोरी कर लिया. वह पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुका है. गिरिडीह पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-आम बजट 2021ः जानिए हजारीबाग के लोगों की क्या है प्रतिक्रिया

दो ने खाया जहर

गिरिडीह के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने जहर खा लिया. घटना के बाद एक विवाहिता समेत दो को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पारिवारिक कलह में दोनों ने जहर खाया है. महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के की है और दूसरा परसन ओपी क्षेत्र का एक व्यक्ति है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.