ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर में आठ साल जेल काट चुका आरोपी चोरी की बैटरी संग गिरफ्तार, साथी भी पकड़ा गया

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:37 PM IST

गिरिडीह पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, चोरी की ऑटो और ई रिक्शा बैटरी बरामद की गई है.

2 youth arrested with desi katta in Giridih
देशी कट्टा और कारतूस के साथ 2 युवक गिरफ्तार

गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ई रिक्शा और ऑटो की चोरी की बैटरी बरामद की है. इनमें से एक आरोपी जम्मू कश्मीर की जेल में आठ साल बंद रह चुका है.

वाहन चेकिंग अभियान

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खुटरीबाद के सुनील यादव और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहिल अंसारी शामिल हैं. मुफस्सिल पुलिस को यह सफलता सिहोडीह कॉलेज मोड़ पर सोमवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान मिली है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. मुफस्सिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गुजरने वाले हैं. इसी सूचना पर सअनि प्रमोद प्रसाद को पुलिस बल के साथ सिहोडीह कॉलेज मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी

इसी बीच एक बिना नंबर का ऑटो तेज गति से गिरिडीह से बेंगाबाद की ओर जाता दिखा. ऑटो को जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो चालक ने टेम्पो रोक दिया, फिर दो युवक ऑटो से उतरकर भागने लगे. हालांकि पुलिस बल ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ लिया. ऑटो की जांच की गई तो उस पर ई-रिक्शा की चार बैटरी लदी मिली. पकड़े गए युवकों के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी विधायक दल के नेता हैं और रहेंगे, सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे स्पीकर: दीपक प्रकाश


इस मामले में सअनि प्रमोद प्रसाद के लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी में गिरफ्तार आरोपियों के अलावा अन्य अपराधियों को भी अभियुक्त बनाया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी ने इस मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी एसआई पिंटु कुमार को सौंपा है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार अपराधियों को अदालत में प्रस्तुत किया गया. जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है साहिल

गिरफ्तार आरोपी साहिल जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. वह जम्मू-कश्मीर में एक मामले में आठ साल जेल में रह चुका है. जेल से छूटने के बाद वह गिरिडीह चला आया. कोपा में उसका ससुराल है और वह ससुराल में ही रहने लगा. साहिल के पिता का नाम गुलाम रसूल अंसारी है. पूछताछ में साहिल और सुनिल ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.