ETV Bharat / state

Giridih News: इस बार के वोट से क्या बदलेगी छछंदो की किस्मत, रिजल्ट के बाद ग्रामीणों को मिल पायेगा स्वच्छ जल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 10:17 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 6:48 AM IST

डुमरी प्रखंड के छछंदो स्कूल के पीछे स्थित टोला के लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं. यहां के लोग स्कूल के चापाकल पर निर्भर हैं. यहां के लोगों ने इस बार भी मतदान किया है लेकिन इन्हें जनप्रतिनिधि से कोई उम्मीद नहीं है.

basic facilities in Chchhando village
basic facilities in Chchhando village

देखें संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट

गिरिडीह: दो दिन पहले डुमरी में मतदान हो चुका है. इस विधानसभा क्षेत्र के छछंदो में भी वोट पड़ा है. छछंदो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ में भी खूब मतदान हुआ. यहां बारिश के दरमियान भी पोलिंग हुई लेकिन पोलिंग खत्म होने के बाद इसी स्कूल में सरकार को मुंह चिढ़ाती एक तस्वीर देखने को मिली. यहां स्कूल के परिसर में अवस्थित चापानल से महिलाओं और बच्चों को पानी ले जाते हुए देखा गया. इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि स्कूल के पीछे अवस्थित बस्ती इसी चापानल पर निर्भर है.

ये भी पढ़ें- Dumri By-Election: मतगणना की तैयारी पूरी, तीन चक्र में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था


तीन माह पहले हुई बोरिंग लेकिन जद्दोजहद जारी: यहां पानी भर रही स्थानीय निर्मला देवी बताती हैं कि पानी तो उनलोगों के लिए परेशानी का सबब है. उनकी बस्ती के लोगों को पानी के लिए स्कूल के चापाकल पर ही निर्भर रहना पड़ता है. बताया कि उनकी बस्ती में पेयजल के लिए तीन माह पूर्व बोरिंग हुआ है. टंकी भी बैठाया गया है लेकिन इसका लाभ यहां के लोगों को मिल नहीं रहा है. बताया कि चुनाव के समय नेता आते हैं, वोट मांगते हैं लेकिन उसके बाद कोई देखने नहीं आता. इसी तरह गांव के सोमर सिंह कहते हैं कि तीन माह पहले बोरिंग हुई है लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. ठेकेदार जैसे तैसे अपना काम करके निकल गए. पानी नहीं चलने की शिकायत मुखिया से भी की गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई.


एक सप्ताह में दूर होगी समस्या- ईई: इस मामले पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि इस बस्ती में ग्रामीण जलापूर्ति योजना (सोलर सिस्टम) का अधिष्ठापन किया गया था. पानी सब को मिल रहा है यह भी सुनिश्चित किया गया था. अभी तक यहां के लोगों द्वारा इस बात की शिकायत नहीं की गई थी कि लोगों को पानी ठीक से नहीं मिल रहा है. अभी आपके माध्यम से मुझे यह जानकारी मिली है. टेक्निकल टीम द्वारा जांच होगी कि आखिर पानी लोगों को मिल क्यों नहीं रहा है. एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.

Last Updated :Sep 8, 2023, 6:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.