ETV Bharat / state

गिरिडीहः सरिया में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, मकान को किया क्षतिग्रस्त

author img

By

Published : May 20, 2021, 3:51 PM IST

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में लगातार हाथी उत्पात मचा रहा है. गड़ैया गांव के रहने वाले अख्तर अंसारी के घर को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया है. इससे अख्तर अंसारी बेघर हो गए हैं. वहीं, रमजान मियां के खेत मे लगे सब्जी के फसल को रौंद दिया.

Wild elephant destroyed the house in Giridih
सरिया में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात

गिरिडीहः सरिया थाना क्षेत्र में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक माह से जंगली हाथी लगातार ग्रामीण इलाकों में घुसकर मकान और फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. फिर हाथियों ने गड़ैया गांव में उत्पात मचाया है. हाथियों ने फसलों को रौंदने के साथ-साथ दो मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: गांव में घुसकर हाथी ने मचाया उत्पात, घर और अनाज को पहुंचाया नुकसान

दो लाख से अधिक नुकसान की संभावना
ग्रामीण कोरोना संक्रमण के साथ-साथ जंगली हाथियों के कहर से परेशान हैं. गड़ैया गांव के रहने वाले अख्तर अंसारी के घर को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया है. इससे अख्तर अंसारी बेघर हो गए हैं. वहीं, रमजान मियां के खेत मे लगे सब्जी के फसल को रौंद दिया. इससे ग्रामीणों को 2 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

आठ दिन पहले भी हाथियों ने मचाई थी तबाही
आठ दिन पहले बुधवार की रात्रि में हाथियों ने चिचाकी पंचायत के होकपोक गांव में उत्पात मचाया था. इस घटना में सुमित्रा मोसोमात के घर ध्वस्त हो गया और घर में रखे अनाज को भी बर्बाद कर दिया था. बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा है, जो ग्रामीण इलाके में नुकसान पहुंचा रह है. पिछले दिनों एक बच्चा हाथी से बचने के दौरान कुआं में भी गिर गया था, जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.