ETV Bharat / state

गिरिडीह: 15 दिनों से जलापूर्ति ठप, पानी की समस्या झेल रही है शहर की बड़ी आबादी

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:58 AM IST

गर्मी ने दस्तक देना शुरू ही किया है और गिरिडीह के कई इलाकों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिससे लोगों में सीसीएल के प्रती आक्रोश है.

गिरिडीह में पानी की समस्या
Water supply stopped in Giridih

गिरिडीह: जिले के सदर प्रखंड के कई गांवों में पानी की समस्या शुरू हो गयी है. पिछले 15 दिनों से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ चुकी है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है. इसे लेकर लोगों में सीसीएल के प्रती आक्रोश है.

देखें पूरी खबर

पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित

लगभग 15 दिन पहले अंडरग्राउंड माइंस में लगा मोटर जल गया, जिससे पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी, जिससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करमा पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीसीएल के संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह की परेशानी लोगों को झेलनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः जिला प्रशासन के फैसले खिलाफ हाई कोर्ट जाएगा देश बचाओ संविधान बचाओ समिति

इधर, सीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि मोटर में आयी गड़बड़ी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. एक-दो दिन के अंदर जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.