ETV Bharat / state

सीएम के गिरिडीह आगमन को लेकर विनोद पांडेय ने की तैयारियों की समीक्षा, विधायक लोबिन की समझ पर उठाया सवाल

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 11:00 PM IST

CM Hemant Soren Giridih Visit
सीएम के गिरिडीह आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक

18 जनवरी को गिरिडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम है (CM Hemant Soren Giridih Visit). पार्टी के द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. पार्टी केंद्रीय महासचिव ने भी तैयारी की समीक्षा की है. इसे लेकर विधायक के साथ कार्यकर्ताओं के संग बैठक की गई. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम की समझ पर ही सवाल उठा दिया (Vinod Pandey attacked MLA Lobin Hembram).

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम की समझ पर सवाल उठाया है (Vinod Pandey attacked MLA Lobin Hembram). दरअसल, खतियानी जोहार यात्रा के तहत 18 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम गिरिडीह में तय हुआ है (CM Hemant Soren Giridih Visit). इस कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा करने विनोद पांडेय गिरिडीह पहुंचे थे. यहां पार्टी कार्यालय में बैठक हुई.

ये भी पढ़ें: केकेएम कॉलेज में सोहराय पर्व की धूम, मांदर की थाप पर घंटों झूमे विधायक लोबिन, फिर हेमंत सरकार पर बोला हमला

यह बैठक सदर विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, फागू बेसरा, जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में हुई. बैठक के बाद विनोद पांडेय ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने राज्य की जनता की मांगों को पूरा किया है. पार्टी ने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उस संकल्प को प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जा रहा है.

विनोद पांडेय ने क्या कहा: इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम हेमंत सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. इस सवाल पर विनोद पांडेय ने कहा कि देखने, समझने और जानने की बात है. उन्होंने कहा कि जो भी वादा महागठबंधन की सरकार ने किया, उसे प्राथमिकता के आधार पर उतारा जा रहा है, चाहे वह खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण, एससी-एसटी आरक्षण, सरना धर्म कोड की बात करें. ऐसी कई योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ सीधे तौर पर राज्यवासियों को मिल रहा है. इसके बावजूद यदि कोई यह बोलता है कि जो भी वादा है उसे पूरा नहीं किया जा रहा है तो यह उनकी सोच और समझ है.


बैठक में क्या हुआ: इससे पहले बैठक में विनोद पांडेय ने कहा कि खतियानी जोहार यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला के सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के हर घर मे जाकर लोगो को आमंत्रित करें. विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं हर तरह की मदद की जाएगी. कार्यक्रम में गिरिडीह का हरेक नागरिक आमंत्रित है. विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि लगभग 20 हजार लोगों का जुटान स्थानीय झंडा मैदान में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.