ETV Bharat / state

Dumri By Election:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा- निजी स्वार्थ में डूबी है हेमंत सरकार, जनता कर रही है त्राहिमाम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Sep 3, 2023, 7:42 AM IST

डुमरी उपचुनाव के प्रचार में वरिष्ठ नेता जमकर पसीना बहा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में सभा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा.

Union Minister Arjun Munda held election rally in Giridih
Union Minister Arjun Munda held election rally in Giridih

अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री

गिरिडीहः निजी स्वार्थ में डूबी हेमंत सोरेन की सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है. यह सरकार जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है. जनता त्राहिमाम कर रही है. जो काम जनता के लिए होना चाहिए था, वह काम सरकार के लोग अपने हित के लिए कर रहे हैं. उक्त बातें जनजातीय कार्य मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शनिवार को निमियाघाट, ठाकुरचक, रोशनाटुंडा में एनडीए से आजसू पार्टी उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.

ये भी पढ़ेंः Dumri By Election: डुमरी है झामुमो का अभेद्य किला, नहीं भेद पाएगा एनडीए: झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार

हेमंत सोरेन सरकार ने जनता का भविष्य बर्बाद कियाः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुत उम्मीद से राज्य का निर्माण हुआ था. यहां की जनता को लगा कि उन्हें नया अवसर मिलेगा. भाजपा की सरकार बनी तो लोगों की उम्मीदें भी बढ़ी, लेकिन इस सरकार ने राज्य और यहां की जनता का भविष्य बर्बाद कर दिया. कहा कि राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं की दुर्गति हो रही है. केंद्र सरकार की निर्माण योजनाएं जो राज्य सरकार के हाथों संचालित हो रही हैं उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है. केंद्र सरकार पूरे देश को जोड़ने का काम कर रही है. आधारभूत संरचनाओं का विकास और कनेक्टिविटी पर काम हो रहा है. मोदी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने चांद पर चंद्रयान भेज कर विश्व में भारत का मान बढ़ाया है. कहा कि रसोई गैस दो सौ रूपया सस्ता कर प्रधानमंत्री ने रक्षा बंधन पर बहनों को तोहफा दिया.

भविष्य के लिए करें मतदानः अर्जुन मुंडा ने कहा कि डुमरी उपचुनाव सिर्फ एक विधायक चुनने के लिए नहीं हो रहा, बल्कि इस चुनाव से राज्य का भविष्य भी तय होगा. इस चुनाव के माध्यम से हमें भविष्य के लिए रास्ता बनाना है. इस दौरान विधायक नवीन जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, दिनेश यादव, प्रदीप साव, कामेश्वर पासवान, अमित तिवारी, विनय समेत कई नेता मौजूद थे.

Last Updated : Sep 3, 2023, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.