ETV Bharat / state

गिरिडीह में आसमानी बिजली का कहर, महिला सहित 2 की मौत

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 5:55 PM IST

आसमानी
आसमानी

गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वज्रपात की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसका इलाज बिरनी के अस्पताल में जारी है.

गिरिडीहः जिले में लगातार आसमानी बिजली कहर बरप रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले में आसमानी बिजली से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया. बिरनी थाना क्षेत्र के अरारी गांव में वज्रपात से 14 वर्षीय प्रवीण कुमार और जमुआ थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई है.

जिले में बदलते मौसम के साथ ही वज्रपात से लोगों की मौत के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी जिले के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया.

पहली घटना जिले के बिरनी थाना क्षेत्र की है, जहां अरारी गांव में वज्रपात से 14 वर्षीय प्रवीण कुमार की मौत हो गई, जबकि 35 वर्षीय बैजनाथ वर्मा झुलस गए. बैजनाथ वर्मा का इलाज बिरनी के अस्पताल में चल रहा है. दूसरी घटना जिले के जमुआ थाना क्षेत्र की है, जहां थाना क्षेत्र के मेरखोगुंडी गांव में वज्रपात से ललिता देवी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: आसमानी कहर में 2 लोगों की मौत, 1 महिला घायल

इससे पूर्व भी जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय चालमो के पुराने भवन में वज्रपात से एक युवक सहित दो मवेशियों की मौत हो गई थी. वहीं मसलिया थाना के कुंजवाना पंचायत अंतर्गत हथवारी गांव के रहने वाले दो युवक की मृत्यु वज्रपात से हो गई थी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ऐसे ही जिले के बगोदर में भी आसमानी बिजली ने अपना कहर बरपाया था. हालांकि, वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदा से पूर्ण सुरक्षा के लिए कोई ठोस उपाय अब तक सामने नहीं आए है. ऐसे में सभी को इससे सतर्क और सावधान रहना बहुत जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.