ETV Bharat / state

गिरिडीह में 6 कोयला तस्कर गिरफ्तार, थाना से दो हुआ फरार

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 8:38 PM IST

कोयला तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस अभियान चला रही है. मंगलवार को पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया. सभी को जेल भेजने की तैयारी हो रही थी. लेकिन उससे पहले ही दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

ETV Bharat
कोयला तस्कर फरार

गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना पुलिस को चकमा देकर दो आरोपियों के फरार हो जाने का मामला सामने आया है. दोनों आरोपी थाना परिसर से ही फरार हुए हैं. फरार आरोपियों पर कोयला तस्करी करने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में अवैध कोयला की तस्करी के खिलाफ छापेमारी, चार गिरफ्तार

कोयला तस्करी पर रोक लगाने के लिए गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने सख्त निर्देश दिया है. इस निर्देश पर डुमरी थाना पुलिस ने अभियान चलाया. पुलिस को सूचना मिली कि कोयला का अवैध खनन कर उसे बाइक पर लादकर उत्तराखंड ले जाया जा रहा है. जिसके बाद डुमरी थाना प्रभारी राजू मुंडा के नेतृत्व में छापेमारी कर पीपराडीह के पास कोयला लदा जेएच 09 भी 0237, जेएच 09 एक्स 5877, जेएच 10 भी 6992, जेएच 01 1658, जेएच 09 जी 7919 और जेएच 09 भी 5852 नम्बर की बाइक को पकड़ा गया.

थाना से दो आरोपी फरार

पुलिस ने बाइक चला रहे कोयला तस्कर पारगो निवासी महादेव मरांडी, धनीलाल हांसदा, चंदनकुरवा निवासी महाबीर बेसरा, राजेन्द्र मराण्डी, लालदेव बेसरा, बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र के बेलागढ़ा निवासी महादेव हेम्ब्रम को पकड़कर थाना लाया. थाना लाने के बाद सभी कोयला तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान राजेन्द्र मरांडी और लालदेव बेसरा फरार हो गया.


इसे भी पढ़ें: रांचीः अवैध कोयला लदे दो डंपर समेत एक टर्बो जब्त, 5 गिरफ्तार


परिजनों से मुलाकात के दौरान दोनों फरार


जानकारी के अनुसार पकड़े जाने की सूचना पर राजेन्द्र और लालदेव के परिजन उनसे मिलने थाना पहुंचे थे. इसी दौरान परिजन से बात करते-करते दोनों थाना से फरार हो गये. जबकि दोनों पर नजर रखने के लिए चौकीदार को तैनात किया गया था.



गिरफ्तारी के लिए छापेमारी


थाना प्रभारी राजू मुंडा ने बताया कि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. दोनों को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसे लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.