ETV Bharat / state

महीने से जला है कई गांवों का ट्रांसफार्मर, माले ने किया बिजली विभाग का घेराव

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 7:31 PM IST

गिरिडीह सदर प्रखंड के कई गांव पिछले एक डेढ़ माह से अंधेरे में है. इससे नाराज होकर भाकपा माले ने बिजली विभाग का घेराव किया. इस दौरान जीएम से वार्ता हुई जो सकारात्मक रही.

transformer burnt in giridih
transformer burnt in giridih

देखें वीडियो

गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के कोवाड़ और सुग्गासार सहित कई गांवों में लंबे समय से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है. इससे यहां के लोग परेशान हैं. ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है. ऐसे में बुधवार को भाकपा माले ने डांडीडीह स्थित बिजली विभाग का घेराव किया. यह घेराव पार्टी राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव की अगुवाई में किया गया.

यह भी पढ़ें: Giridih News: ट्रांसफार्मर लूटने पहुंचे अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरा, एक धराया, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

प्रदर्शन के बाद भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल के साथ बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने बातचीत भी की. इस क्रम में उन्होंने दो दिनों के भीतर दोनों ही गांवों में ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि उनके अधीनस्थ जो भी मामला संज्ञान में आएगा. उसका वे शीघ्र समाधान करवाएंगे.

बच्चों का भविष्य भी अंधेरे में: इधर, प्रदर्शन को लेकर माले नेता राजेश यादव ने कहा कि डेढ़ महीने से कोवाड़ और महीने भर से सुग्गासार में ट्रांसफार्मर जलने के कारण लोग अंधेरे में हैं. उन्होंने बताया कि सुग्गासार स्कूल का कनेक्शन भी इसी जले हुए ट्रांसफार्मर से है. उस स्कूल में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं, जिस कारण ग्राम वासियों के साथ-साथ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे और शिक्षकों को भी परेशानी हो रही है.

गांव में दलाल हावी: उन्होंने कहा कि ऐसी भी सूचना मिल रही है कि बिजली विभाग के ग्रामीण इलाके में सक्रिय कुछ दलाल जले हुए ट्रांसफार्मर वाले गांव के संपर्क में हैं. जो पैसे लेकर दो-तीन दिनों के भीतर ही ट्रांसफार्मर बदलवाने का ठेका लेते हैं. माले नेता ने कहा कि यह गलत है. क्योंकि एक तरफ अधिकारी ट्रांसफार्मर के नाम पर किसी भी तरह से पैसे देने की बात नहीं करते, लेकिन दूसरी ओर यह सब हो रहा है. उन्होंने अधिकारियों से इस बाबत एक व्यवस्था लागू करने की भी मांग की, ताकि समय पर क्रमानुसार ट्रांसफार्मर को बदला जा सके और इसके नाम पर कोई पक्षपात या मनमानी ना हो.

खतरनाक तरीके से बिजली जलाने को विवश लोग: वहीं माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि बिरसा चौक के पास एक पूरा मोहल्ला जैसे-तैसे तार खींचकर खतरनाक तरीके से बिजली जलाने को विवश है. उन्होंने वहां तत्काल बिजली के पोल और तार की व्यवस्था करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि भी अपनी जवाबदेही ठीक से नहीं निभा पा रहे, जिस कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले जन सवालों पर हमेशा आंदोलन करने को तैयार है.

मौके पर प्रदर्शन के दौरान राजेश यादव और राजेश सिन्हा के साथ गिरिडीह विधानसभा प्रभारी मनोज यादव, कमरुद्दीन अंसारी, कार्तिक वर्मा, धीरेंद्र राना, कमरुद्दीन अंसारी, संजय यादव, मोहन यादव, दिनेश वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.