ETV Bharat / state

माखनचोर के जन्मोत्सव में गए थे परिवार वाले, घर में पहुंच गए चोर

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 1:42 PM IST

गिरिडीह के बगोदर इलाके के एक घर में घर वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2021 पर कान्हा का जन्मोत्सव मनाने गए थे. तभी चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला.

Theft in Hethali Bodara village of Giridih
हेठली बोदरा गांव में चोरी

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर इलाके में सोमवार रात करीब एक बजे एक घर के लोग श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने गए थे. इस बीच घर में चोर धमक आए. चोर यहां से एक लाख रुपये से अधिक के जेवरात उठा ले गए. जब परिजन माखन चोर का जन्म उत्सव मनाकर घर लौटे तो जगह-जगह ताले टूटे मिले. घर में बिखरे सामानों को देखकर महिलाएं रोने भी लगीं. इस पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. बाद में पुलिस को जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-1200 किलो सोने की मूर्ति कभी नहीं होती चोरी, भगवान कृष्ण करते हैं खुद अपनी रक्षा

घटना बगोदर-बिष्णुगढ़ सीमा इलाके में स्थित बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा गांव की है. सोमवार रात्रि करीब एक बजे के बाद वारदात हुई. चोरी की सूचना पर मंगलवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. भुक्तभोगी राज कुमार यादव की पत्नी ने बताया कि एक लाख रुपए से अधिक के जेवरात चोरी हुए हैं.

देखें पूरी खबर

बुजुर्ग के कमरे की लगा दी थी सिटकनी

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया था. राजकुमार यादव की पत्नी और बच्चे इसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. घर में केवल राजकुमार की बूढ़ी मां और ढाई साल की बच्ची सोई थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मेन दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर पहुंचे और जिस कमरे में दोनों सो रहे थे, उस कमरे में बाहर से सिटकनी लगा दी. बाद में उसे बगल के दरवाजे के परदे के कपड़े से बांध दिया. इसके बाद घर के तीन अलग-अलग कमरे में लगे तालों को तोड़ा और इत्मीनान से चोरी की. चोरों ने बगल में राजकुमार के नवनिर्मित मकान के गेट का भी ताला तोड़ दिया. गनीमत रही कि वहां कोई सामान नहीं था.

Theft in Hethali Bodara village of Giridih
हेठली बोदरा गांव में चोरी

पांच की संख्या में थे चोर

राजकुमार की पत्नी के अनुसार चोरों ने पांच बक्से को घर से थोड़ी दूरी पर मकई के खेत में फेंक दिया. जहां से चोरों का एक हाफ पैंट गिरा पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि बर्तन और कपड़े को चोरों ने छोड़ दिया और जेवरात लेकर भाग गए. उन्होंने बताया कि हो- हल्ला होने पर युवकों ने जब चोरों की धर- पकड़ के लिए दौड़ भाग किया तब चार- पांच की संख्या में लोगों को भागते देखा. हालांकि अंधेरे और धान के खेतों का लाभ उठाकर सभी भागने में सफल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.