ETV Bharat / state

गिरिडीह के गांडेय में विवाहिता की मौत, मायका वालों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 1:25 PM IST

गिरिडीह के गांडेय में विवाहिता की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गई. मृतका के मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. death of married woman in Gandeya

death of married woman in Gandeya
गांडेय में विवाहिता की संदेहास्पद मौत

गांडेय में विवाहिता की संदेहास्पद मौत

गिरिडीह: जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के झरकट्टा में विवाहिता की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हो गई. मृतका सबिता देवी झरकट्टा निवासी पप्पू यादव की पत्नी थी. महिला के मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुराल वाले सबिता को हमेशा प्रताड़ित करते रहते थे.

ये भी पढ़ें: कोडरमा में दहेज के खातिर नवविवाहिता की हत्या, ढाई महीने पहले हुई थी शादी

पति पप्पू ने क्या कहा: सबिता के पति पप्पू यादव का कहना है कि घटना में इनका कोई हाथ नहीं है. उनकी पत्नी ने आत्महत्या की है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

सबिता के परिजन ने क्या बताया: सबिता के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व पप्पू यादव से हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहते थे और उसके साथ मारपीट की जाती थी. मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. मगर ससुराल वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आए.

बताया कि घटना के दिन बुधवार की रात को सबिता ने फोन कर उसके साथ मारपीट किये जाने की बात बताई थी. कुछ घंटे बाद ससुराल वालों ने फोन पर बताया कि सबिता को अस्पताल लाया गया है. सूचना पर जब अस्पताल पहुंचे तो उसे मृत देखा. मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर सबिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.

पत्नी ने आत्महत्या कर ली: इधर घटना को लेकर सबिता के पति का कहना है कि घटना के दिन किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था. परिवार के सभी सदस्य मेला गए हुए थे. इसी दौरान घर में पत्नी ने आत्महत्या कर ली. हालांकि उन्होंने कुछ दिन पहले हुए विवाद की बात को स्वीकार किया है, मगर हत्या के आरोप को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि तबीयत बिगड़ने पर पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां उसकी मौत हो गई.

गांडेय थाना प्रभारी ने क्या कहा: इधर मामले को लेकर गांडेय थाना प्रभारी साकेत कुमार देव ने कहा कि घटना की सूचना उन्हें मिली है. चूंकि मौत सदर अस्पताल में हुई है तो परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.