ETV Bharat / state

गिरिडीह में एक ही समुदाय के दो गुटों में पथराव, पुलिस तैनात

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 10:03 PM IST

गिरिडीह शहर के कुरैशी मोहल्ले में एक ही समुदाय के दो गुट रंजिश में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया.

Stone pelting in Giridih between two groups of same community
गिरिडीह में एक ही समुदाय के दो गुटों में पथराव

गिरिडीहः शहर के कुरैशी मोहल्ले में मंगलवार को तनाव फैल गया. यहां किसी बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव हो गया. एक पक्ष कुरैशी मोहल्ले का है तो दूसरा पक्ष मछली मोहल्ला का. मामले की सूचना पर डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही आपस में भिड़ रहे लोग फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पोषण सखियों से धक्का-मुक्की, सड़क जाम करने की कोशिश पर पुलिस ने खोया आपा

क्या है मामलाः बताया जाता है कि कुरैशी मोहल्ला के दो युवक अपने ही मोहल्ले में घूम रहे थे. यहीं पर मछली मोहल्ले के एक युवक से पुरानी रंजिश को लेकर कुरैशी मोहल्ला के दोनों युवकों से कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों मोहल्ले के लोगों का जुटान कुरैशी मोहल्ले में हो गया. बात बढ़ी और पथराव शुरू हो गया. पथराव से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.

वर्चस्व की लड़ाई में पथरावः इस संदर्भ में नगर पुलिस का कहना है कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर पुरानी रंजिश के कारण यह घटना घटी है. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने कहा कि घटना में किसी को चोट नहीं लगी है. एहतियात के तौर पर पुलिस पदाधिकारी व बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. असामजिक तत्वों की पहचान की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.