ETV Bharat / state

GROUND ZERO REPORT: गिरिडीह में आधी नींद जागा प्रशासन, जिस SNCU में चूहों ने बच्ची को कुतरा वहां दरवाजे को दुरुस्त कराया, खिड़कियों में जाली-शीशे लगना बाकी

author img

By

Published : May 3, 2022, 5:57 PM IST

Updated : May 5, 2022, 3:08 PM IST

गिरिडीह के मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई चैताडीह में बच्ची को चूहों के कुतरने की घटना में प्रशासन आधा नींद जाग गया है. एसएनसीयू में खामियां उजागर होने के बाद कुछ सुधार कराए गए हैं तो कई काम अभी कराए जाने बाकी हैं. पढ़िए गिरिडीह संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.

SNCU Chaitadih giridih security of childrens has been improved after rats bite incident
जिस SNCU में चूहों ने बच्ची को कुतरा वहां दरवाजे को दुरुस्त कराया

गिरिडीहः चैताडीह में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में चूहों की ओर से नवजात को कुतरने की घटना ने एसएनसीयू (SNCU) की खामियों को उजागर कर दिया है. इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से आधा जाग गया, लेकिन अभी भी अधिकारियों की संवेदना सक्रिय होनी बाकी है. लीपापोती के लिए एसएनसीयू में कुछ सुधार कराए गए, कुछ कर्मचारियों पर गाज भी गिरी, लेकिन अभी भी यहां कई जरूरी काम कराया जाना बाकी है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में बच्ची को चूहा कुतरने के मामला पर कार्रवाई, दो जीएनएम सेवामुक्त और एक एएनएम निलंबित


चैताडीह में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई (एसएनसीयू) में चूहा प्रकरण के दूसरे दिन ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने मैटरनिटी वार्ड एवं एसएनसीयू का जायजा लिया. मैटरनिटी वार्ड में खिड़कियां टूटी-फूटी हैं. खिड़कियों में जाली नहीं लगी है. ऐसे में खिड़की के रास्ते कीट-पतंगे या चूहों के अंदर आने का खतरा मंडराता रहता है. जिस बेड पर पीड़ित बच्ची की मां ममता देवी को रखा गया है, उसके पीछे की खिड़की भी टूटी हुई है.

गिरिडीह संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

शिशु वार्ड में सुधारः नवजात को चूहों के कुतरने की घटना के दूसरे दिन ईटीवी भारत की टीम स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (SNCU) पहुंची तो उस शिशु वार्ड को सुधारने का प्रयास किया गया था. घटना के बाद सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने वार्ड का जायजा लिया था और दरवाजे के नीचे बने उस होल को जहां से चूहे के वार्ड में आने की आशंका थी उसे रबर से भरवा दिया गया था. इस कमरे की सभी एसी (एयर कंडीशनर) को भी चेक कराया गया था. एसी की भी जरूरी मरम्मत करा दी गई थी. लेकिन खिड़कियों में न तो जाली लगवाई गई और न ही शीशा. यह हाल उस प्रसूता के वार्ड का भी था, जिसमें बच्ची को चूहे ने कतरा था. इससे अभी भी चूहों के भीतर आने की आशंका बनी हुई है.

सीएस बोले-व्यवस्था में लगातार किया जा रहा सुधार : पूरे मामले पर ईटीवी भारत की टीम ने सिविल सर्जन से भी बात की. सीएस ने कहा कि यह घटना काफी दुःखद और मर्माहत करने वाली है. घटना के बाद दोषी पाए गए एएनएम रेखा कुमारी को निलंबित कर दिया है और उसका ट्रांसफर 60 किलोमीटर दूर गावां में कर दिया गया है. जबकि आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से नियुक्त जीएनएम संजू कुमारी व लीलावती को कार्यमुक्त कर दिया गया है. वहीं चिकित्सक पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया है. इसके अलावा अस्पताल की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप पर सीएस ने कहा कि इस मामले को भी देखा जा रहा है. कहा कि मरीजों के प्रति जो भी लापरवाही करेगा वह नपेगा.

बच्ची की स्थिति में सुधारः इधर बच्ची को इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया है. यहां इलाजरत बच्ची की स्थिति में पहले से सुधार है. बच्ची के परिजनों ने बताया कि चिकित्सक निरंतर उसकी निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बच्ची स्वस्थ हो जाएगी.

Last Updated : May 5, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.